29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates: अक्षय ने घटायी 30 करोड़ फीस? अब खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट कर खुद बताई सच्चाई

Bollywood & TV LIVE Updates: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. पोस्ट में उन्होंने फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जो 25 साल पहले रिलीज हुई थी, उसे लेकर खुलासा किया हैं. वहीं, आज सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Anniversary) की पहली पुण्यतिथि हैं. फैंस उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे है. इस बीच एक्टर का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने अपनी मां के लिए लिखा था. बॉलीवुड और टीवी जगत की खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ... LIVE Updates...

लाइव अपडेट

रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया भावुक पोस्ट 

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनकी पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को कहा कि उन्हें अब तक भरोसा नहीं हुआ कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं. रिया ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट में कहा, ‘‘ ऐसा कोई क्षण नहीं है, जब मुझे लगा कि अब आप इस दुनिया में नहीं हैं. वे लोग कहते हैं कि समय हर घाव को भर देता है लेकिन आप मेरा समय और मेरा सब कुछ थे. मुझे पता है कि अब आप मेरे अभिभावक देवदूत हैं - मुझे चांद से अपनी दूरबीन से देख रहे हैं और मेरी रक्षा कर रहे हैं. आपके बिना कोई जीवन नहीं है, आप इसका अर्थ अपने साथ ले गए इस खालीपन को नहीं भरा जा सकता है .. आपके बिना, मैं अब भी खड़ी हूं ..."

अक्षय कुमार ने 30 करोड़ घटाई फीस?

पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि वो अपनी आनेवाली फिल्म 'बेल बॉटम' में तगड़ी फीस ले रहे हैं. इसके बाद एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि अक्षय ने अपनी फीस अचानक 30 करोड़ घटा दी है. अब अक्षय ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने लिखा- 'झूठे दावों के साथ नींद खुलना कैसा महसूस होता है.' दरअसल खबरों की मानें तो 'बेल बॉटम' के लिए अक्षय ने 135 करोड़ रुपए की डिमांड की थी. जिसके बाद वासु भगनानी ने उनसे फीस कम करने की रिक्वेस्ट की थी. इसके बाद अक्षय ने अपनी फीस की 30 करोड़ घटा दी थी. अब एक्टर ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

सुहाना खान की लेटेस्ट फोटो वायरल

Bollywood & Tv Live Updates: अक्षय ने घटायी 30 करोड़ फीस? अब खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट कर खुद बताई सच्चाई
Bollywood & tv live updates: अक्षय ने घटायी 30 करोड़ फीस? अब खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट कर खुद बताई सच्चाई 1

प्रियंका को मिस कर रहे निक जोनास

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास ने अपनी पत्नी के लिए एक खास पोस्ट लिखा हैं. निक ने बेहद रोमांटिक फोटो पोस्ट की है, जिसमें ये कपल साथ में दिख रहे है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वह, बस और कुछ नहीं. यही पोस्ट है. मैं अपने प्यार को याद कर रहा हूं.'

किरण खेर के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने लिखा स्पेशल पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सदस्य किरण खेर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके पति और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखा. किरण खेर की अनसीन फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे किरण!! भगवान आपको लंबी उम्र दे और हमेशा स्वस्थ रखे. मैं दुआ करता हूं आपको इस जहां की सारी खुशियां मिलें. दुनियाभर के लोग आपको वैसे ही प्यार करती है जैसी आप हैं. आप ईमानदार हैं, निष्पक्ष हैं, स्पष्ट हैं. ज़िंदगी की किसी भी परिस्थिति को आप शानदार तरीके से और अपनी अंदरूनी ताकत के साथ हैंडल करती हैं. हमेशा स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें. आपके लिए ढेर सारा प्यार और दुआएं.’

अमिताभ बच्चन लॉकडाउन के बाद पहली बार शूटिंग पर निकले

अमिताभ बच्चन ने अपनी लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस पोस्ट में वो बिग बी गाड़ी के अन्दर मास्क लगाकर बैठे नजर आ रहे है. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखते है, 'सुबह 7 बजे .. काम पर जा रहा हूं .. लॉकडाउन 2.0 के बाद पहले दिन की शूटिंग, पैंगोलिन मास्क के साथ. हर दिन हर चीजें बेहतर और बेहतर और बेहतर होती जाएगी.'

सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर अंकिता लोखंडे ने किया हवन

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के आज पूरे एक साल हो चुके हैं. एक्टर के चाहने वाले उन्हें याद कर उनके लिए पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे है. इसी बीच एक्टर की आत्मा के शांति के लिए अंकिता लोखंडे ने उनके घर पर हवन किया है. एक्ट्रेस ने हवन करते हुए इंस्टा स्टोरी पर फोटो लगाई है.

Bollywood & Tv Live Updates: अक्षय ने घटायी 30 करोड़ फीस? अब खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट कर खुद बताई सच्चाई
Bollywood & tv live updates: अक्षय ने घटायी 30 करोड़ फीस? अब खिलाड़ी कुमार ने ट्वीट कर खुद बताई सच्चाई 2

रुपाली गांगुली की सेट पर मस्ती

टीवी शो अनुपमा की शूटिंग सिलवासा में हो रही थी, हालांकि अब लॉकडाउन में कुछ राहत मिलने के बाद अब शो की शूटिंग मुंबई में हो रही है. शो में मुख्य भूमिका निभा रही रुपाली गांगुली ने नई तसवीरें शेयर कर ये बात अपने फैंस को बताया है. तसवीरें शेयर कर उन्होंने लिखा, लड़कियां सिर्फ धूप लेना चाहती हैं और कुछ मस्ती करना चाहती हैं.

सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी पोस्ट में अपनी मां की एक फोटो शेयर की थी. ये पोस्ट उन्होंने 3 जून को शेयर किया था. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा था, 'आंसुओं से धुंधला भूतकाल भांप बन उड़ रहा है.. न खत्‍म होने वाले सपने एक मुस्‍कुराहट की शक्‍ल ले रहे हैं और जिंदगी चल रही है... इन दोनों के बीच मोल-भाव चल रहा है... मां'

खास तरीके से टाइगर ने दिशा को किया जन्मदिन विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने बीते दिन अपना 29वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान फैंस से लेकर सेलेब्स हर किसी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें स्पेशल तरीके से विश किया. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर डांस कर रहे है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे विलन दिशा पाटनी.'

अक्षय कुमार का खुलासा

अक्षय कुमार ने ट्वीट में बताया कि फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में वह जिस शख्स से लड़े थे, वो असली अंडरटेकर नहीं था. वो लिखते है, 'कल फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' के रिलीज को 25 साल हो जाएंगे. एक मजेदार बात यह है कि वह रेसलर ब्रायन ली थे, जिन्होंने फिल्म में अंडरटेकर का रोल निभाया था.'

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें