Bollywood & TV LIVE Updates : जानें अब कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत, श्रद्धा आर्या का लेटेस्ट फोटोशूट

Bollywood & TV LIVE Updates : बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) अपना पहला डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एक वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर अपना पहला कदम रखने वाली है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आलिया ने अपनी लेटेस्ट फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं. इस फोटो में ब्लैक एंड व्हाइट अंदाज में दिख रही है. फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ... LIVE Updates

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 8:11 PM

मुख्य बातें

Bollywood & TV LIVE Updates : बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) अपना पहला डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एक वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर अपना पहला कदम रखने वाली है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आलिया ने अपनी लेटेस्ट फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं. इस फोटो में ब्लैक एंड व्हाइट अंदाज में दिख रही है. फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ… LIVE Updates

लाइव अपडेट

श्रद्धा आर्या का लेटेस्ट फोटोशूट

श्रद्धा आर्या का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें वो दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं.

जानें कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत

मंगलवार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर है और उनमें सुधार के संकेत दिख रहे हैं. सांस फूलने की शिकायत के बाद अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार दोपहर एक सूत्र ने indianexpress.com को बताया कि 98 वर्षीय अभिनेता पहले से बेहतर कर रहे हैं. “दिलीप कुमार बहुत बेहतर हैं, और स्थिर हैं. वह अभी भी आईसीयू में है ताकि डॉक्टर नियमित रूप से उसकी निगरानी कर सकें. बता दें कि उन्हें पिछले महीने भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह भी इसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के साथ उनके परिवार को लगता है कि बेहतर है कि वह कुछ समय के लिए अस्पताल में रहें और पूरी तरह से ठीक होने के बाद घर आ जाएं. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं और आगे के इलाज के बारे में भी फैसला करेंगे.”

यामी गौतम को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया है. उन्हें फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए अगले सप्ताह उनके सामने पेश होने के लिए कहा है. उन्हें 7 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है.

रुपाली गांगुली ने खरीदी महिंद्रा की नयी थार

टीवी शो 'अनुपमा' की लीड़ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने पति अश्विन वर्मा के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह महिंद्रा की नयी थार के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए रुपाली ने इसके कैप्शन में लिखा कि, लंबा और छोटा! इंडियन बनें इंडियन खरीदें, इंडियन का समर्थन करें. #प्राउडइंडियन.

अक्षय खन्ना अभिनीत 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' का ट्रेलर रिलीज़

अक्षय खन्ना अभिनीत दूसरे सीज़न स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक का प्रीमियर रिलीज़ करने के लिए तैयार है जिसे एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में पेश किया जाएगा. अक्षय के साथ, विवेक दहिया और गौतम रोडे भी एक कैमियो में अभिनेता अक्षय ओबेरॉय के साथ एनएसजी कमांडो की भूमिका निभाते नजर आएंगे. 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' का प्रीमियर 9 जुलाई को ज़ी5 पर होगा.

भूल भुलैया 2 का हिस्सा हैं विद्या बालन?

कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी और तबू स्टारर हॉरर- कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें विद्या बालन भी एक अहम किरदार निभाने वाली हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं फिल्म में नहीं हूं. तो मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी.

अली फजल ने ऋचा चड्ढा संग शेयर की फोटो

अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा नजर आ रही हैं. इसे शेयर कर वो कैप्शन में लिखते है, 'जब हम लोगों को अच्छा जीवन जीने के लिए तैयार करते हैं. टेलीफोन उठा लो बेगम, फोन उठ जा फोन सिम, सिम, सिम फोन. शहर बदल जाते हैं, मसरूफियतें जकड़ लेते हैं. सफर मोहब्बत के मामले में आपको और भी तैनात कर देते दैं. पेचीदे मामले हैं भैय्या और ये मुठभेड़ कायम रहे यही दुआ है. लेकिन तुममसे बिन मतलब बात करने में जो लुत्फ उठाता हूं, या जो आनंद मिलता है वो शायद ही कहीं मुमकिन है. शक्ल पे एक बेगैरतों वाला सुकून सा छा जाता है.

कृष्णा श्रॉफ ने म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी किन्नी वारी’ से किया डेब्यू

विद्युत जामवाल का ये वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो में वो बच्चों के साथ खेल रहे हैं और उन्हें वर्कआउट करा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्युत ने कैप्शन में लिखा, ‘ना कोई आगे है और ना कोई पीछे. हमसब बस अपने अंदर के जानवर को खोज रहे हैं.’

आलिया भट्ट का ग्लैमरस अंदाज

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की हैं. इन तसवीरों में उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. फोटो में आलिया गोल्डन ईयरिंग्स पहने, व्हाइट ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्रिय #postpackupshot तुम्हारी बहुत याद आएगी. काम पर वापस लौट कर खुद को कितनी खुशकिस्मत और आभारी महसूस कर रही हूं.'

माधुरी दीक्षित का डिजिटल डेब्यू

करण जौहर की कंपनी के लिए अपना पहला डिजिटल डेब्यू माधुरी दीक्षित करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज का निर्देशन बिजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली कर सकते हैं. वहीं, ये सीरीज का नाम यश चोपड़ा की कालजयी फिल्म ‘दीवार’ के एक संवाद से लिया गया है, ‘मेरे पास मां है.’ एक्ट्रेस की सीरीज अमेजन प्राइम पर प्रसारित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version