19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates: चंकी पांडे की मां का निधन, बॉलीवुड सितारे दे रहे श्रद्धांजलि

Bollywood & TV LIVE Updates : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर आए दिन फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ‘गुडबाय’ के सेट पर गोल्डन रिट्रीवर के एक पप्पी के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसे देखकर उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने इसे घर लेकर आने की रिक्वेस्ट की है. वहीं, टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट की, जिसपर एक यूजर ने बेहद भद्दा कमेंट किया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उस यूजर को को मुंह तोड़ जवाब दिया. फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ... LIVE Updates

लाइव अपडेट

'कुंडली भाग्य' में मानसी श्रीवास्तव की इंट्री

'कुंडली भाग्य' के दर्शकों को जल्द ही शो में एक नया चेहरा देखने को मिलेगा. इस शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. अब शो की टीम नये मेंबर का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'कुंडली भाग्य' में एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव नजर आएंगी. वह धीरज धूपर के कॉलेज बेस्ट फ्रेंड के रूप में शो के कलाकारों में शामिल होने के लिए तैयार हैं. मानसी शो इश्कबाज में भी नजर आ चुकी हैं. श्रीवास्तव आखिरी बार शो 'इश्क में मरजावां 2' में दिखीं थीं.

शिल्पा शेट्टी की लेटेस्ट तसवीर वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की लेटेस्ट तसवीर वायरल हो रही है जिसमें वो मैरून शिमर ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक रियेलिटी शो का है और फैंस कमेंट के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं.

चंकी पांडे की मां का निधन

बॉलीवुड के फेमस एक्टर चंकी पांडे की मां स्नेलता पांडे का निधन हो गया है. बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

'मिमी' फिल्म का रिलीज डेट आया सामने

कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'मिमी' का रिलीज डेट सामने आ गया हैं. मेकर्स ने ऐलान किया है कि फिल्म 30 जुलाई से जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. वहीं फिल्म का ट्रेलर 13 तारीख रिलीज होगा.

खुशी कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. तसवीरों में वो बेहद ग्लैमरस लग रही है और उन्होंने लाइट ब्राउन कलर का शर्ट पहना हुआ है. इस पर फैंस से कई सेलेब्स ने कमेंट किया. वहीं उनकी इस फोटो पर बहन जान्हवी कपूर ने लिखा 'क्वीन क्या मैं रो सकती हूं'.

धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के लिए कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कहते दिख रहे है कि, "नौकरी करता, साइकिल पर आता-जाता था. फिल्मी पोस्टर में अपनी झलक देखता था. रातों को जागता, अनहोनी ख्वाब देखता. सुबह उठकर आईने से पूछता कि मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?" इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, "दोस्तों, दिलीप साहब की रूक्सत पर. मेरे...आप के अंदर रूंदे-रूंदे जज्बात ये...उस अजीम फनकार...उस नेक रूह इंसान को...एक श्रद्धांजलि है. वो चले गए. उनकी यादें ना जा पाएगी."

अक्षय कुमार का ये वीडियो वायरल

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट किया हैं. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, फिलहाल 2 रील्स कॉन्टेस्ट की शुरुआत. ये रही भूमि पेडनेकर और नुपुर सेनन के साथ मेरी मजेदार एंट्री. अब आपका इंतजार है. उन्हें इनोवोटिव रखना ना भूलें." वीडियो में अक्षय नुपुर के साथ नजर आ रहे हैं और फिर अचानक ही भूमि पेडनेकर दिखने लगती हैं.

रणधीर कपूर ने करीना- सैफ के छोटे बेटे के नाम को लेकर कहा ये

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बेटे के नाम को लेकर बीते दिन खबरें चल रही थी कि उन्होंने इसका नाम 'जेह' रखा हैं. अब इसपर करीना के पिता रणधीर कपूर ने इसे कंफर्म किया है. ईटाइम्स से बात करते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि ‘हां, करीना और सैफ के छोटे बेटे का नाम जेह है.‘ साथ ही ये भी कहा कि ‘हमने एक हफ्ते पहले ही नाम को फाइनल किया है.‘

कविता कौशिक ने यूजर को सिखाया ऐसे सबक

कविता कौशिक ने अपने ट्विटर पर अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की. इस मोनोक्रोम फोटो को शेयर करते हुए कविता ने लिखा, 'आसमान में कोई है, जो मुझे उड़ने के लिए पंख देता है.' इस तसवीर को कई फैंस ने लाइक किया, लेकिन कुछ यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. एक ने लिखा, 'बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम.' जिसपर एक्ट्रेस ने लिखा, 'भैया, मैंने तो कोई लाल लगाम नहीं लगाई. मेकअप भी नहीं किया. थोड़ा लिप बाम है बस और बूढ़ा तो आपका बाप भी होगा, मां भी होगी, तो क्या क्या करें? इस देश में उम्र बढ़ना पाप है क्या? यह तालीम दोगे इस डीपी की बच्ची को कि बेटा 40 के बाद तेरा जीना बेकार है.'

अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर नव्या नवेली नंदा का कमेंट

अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘सेट पर मेरा नया साथी...मेरे हाथों में बहुत कोज़ी और बहुत कम्फर्टेबल फील कर रहा है. इसे घर ले जाने का बहुत मन है लेकिन....’ जिसके बाद इसपर उनकी बेटी श्वेता ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लेकिन...?’ वहीं नव्या ने कमेंट कर लिखा, ‘आपको इसे घर लाना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें