16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates: माही विज ने भाई की मौत के बाद शेयर किया भावुक पोस्ट,’ ये जवानी है दीवानी’ फेम एवलिन शर्मा ने रचाई शादी

Bollywood & TV LIVE Updates : दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर की निधन की अफवाह उड़ने लगी. जिसके बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने इसे झूठा बताया. वहीं, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि इंडियन आइडल 12 में सवाई भट्ट उनका फेवरेट कंटेस्टेंट हैं. बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहे हमारे साथ...LIVE Updates :

लाइव अपडेट

माही विज ने भाई की मौत के बाद शेयर किया भावुक पोस्ट

ऐक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) इस वक्त बहुत सदमे में हैं. हाल ही उनके भाई का कोरोना के चलते निधन हो गया। माही विज को उम्मीद थी कि उनका भाई ठीक होकर घर लौट आएगा, पर क्या मालूम था कोरोनावायरस उसकी जान ले लेगा. माही विज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऐक्टर सोनू सूद द्वारा की गई मदद के लिए शुक्रिया अदा किया है.

' ये जवानी है दीवानी' फेम एवलिन शर्मा ने तुषान भिंडी संग रचाई शादी

हाल ही में एक्ट्रेस यामी गौतम ने निर्देशक आदित्य धर से शादी रचाई है और अब खबर है कि एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के डेंटल सर्जन डॉ. तुषान भिंडी से शादी कर ली है. दोनों की शादी ब्रिस्बेन में 15 मई 2021 को हुई है.। शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

बजरंगी की मुन्नी Harshaali ने ‘सेल्फिश दिल’ टूटने पर किया धमाकेदार डांस

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' की ‘मुन्नी' यानी कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को लोग बहुत प्यार करते हैं. हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने वीडियो फैन्स संग साझा करती हैं.

ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं दिलीप कुमार, डॉक्टर ने कहा- अब हालत स्थिर है

कल सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. डॉक्टर ने बताया है कि अब उनकी हालत स्थिर है और वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

Anupamaa से एक्टर अपूर्व ने कहा अलविदा

टीवी शो 'अनुपमा' में 'डॉक्टर अद्वैत खन्ना' का रोल निभा रहे एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री इस शो से अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने पोस्ट लिखकर कहा, एक और खूबसूरत यात्रा का अंत हो गया... अंत तो हुआ लेकिन ये यात्रा प्यार, हंसी-खुशी और पागलपन से भरी है. इसका श्रेय जाता है सबसे अलग सोच रखने वाले हमारे रंजन, उनकी शानदार टीम और अद्भुत एक्टर्स को. क्योंकि हमारी इंडस्ट्री और काम की जगह प्रेशर की वजह से इंसान को अपना DNA बदलने पर मजबूर करती है. लेकिन इस शख्स ने उन सारे मिथ को तोड़ दिया. सेट पर हंसते चेहरे रंजन की ही झलक हैं... आपकी अच्छी, दयालुता और उदारता सेट पर नजर आती हैं.'

धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार और सायरा बानो संग शेयर की फोटो

बॉलीवुड के उम्दा अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वो दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ नजर आ रहे हैं. इसे शेयर कर वो लिखते है, 'दोस्तों, दिलीप साहब... एक नेक रूह इंसान... एक अजीम फन्कार के लिए आप की रूह से उठी दुआएं जरूर बाहर आएंगी. जी जान से शुक्रिया आप सब का...'

सोनाली बेंद्रे ने शेयर की कैंसर ट्रीटमेंट की थ्रोबैक तसवीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली ने 'कैंसर सर्वाइवर्स डे' के मौके पर एक पोस्ट लिखी हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें कोलाज में उनकी दो तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. इनमें से एक फोटो उनकी कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान की है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'समय कितनी तेजी से गुजर जाता है....आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मैं अपनी मजबूती और कमजोरी को देखती हूं लेकिन इससे भी अधिक मैं अपनी उस इच्छाशक्ति को देखती हूं कि मैं ''सी'' (कैंसर) शब्द को अपने बाद के जीवन को परिभाषित करने का मौका नहीं दूंगी.'

Sidharth Shukla की Broken but Beautiful 3 ने बनाया रिकार्ड

सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3' ने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है. इस रोमांस ड्रामा सीरीज को महज एक हफ्ते के अंदर ही 9.3 की IMDB रेटिंग मिल गई है और इस रेटिंग के साथ यह सबसे अधिक रेटिंग वाले वेब सीरीज में शामिल हो गया है.

एवलिन शर्मा ने रचाई शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया बेस्ड बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी संग शादी रचा ली हैं. एवलिन ने अब अपनी शादी की फोटो पोस्ट की हैं, जो वायरल हो रही है.

टीवी एक्ट्रेस तरला जोशी का निधन

‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे सीरियल में काम कर चुकीं टीवी अभिनेत्री तरला जोशी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है. एक्ट्रेस निया शर्मा ने उनके निधन की जानकारी फैंस के साथ शेयर की. निया ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले बड़ी बीजी. आपको बहुत याद किया जाएगा.”

Bollywood & Tv Live Updates: माही विज ने भाई की मौत के बाद शेयर किया भावुक पोस्ट,' ये जवानी है दीवानी' फेम एवलिन शर्मा ने रचाई शादी
Bollywood & tv live updates: माही विज ने भाई की मौत के बाद शेयर किया भावुक पोस्ट,' ये जवानी है दीवानी' फेम एवलिन शर्मा ने रचाई शादी 1

फेमस सिंगर सईद साबरी का निधन

रविवार को मशहूर गायक सईद साबरी का 85 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. सईद साबरी का शव रविवार को मथुरा वालों की हवेली से घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. बता दें कि फिल्म सिर्फ तुम, इक मुलाकात जरूरी और हिना सहित कई फिल्मों में गाने के साथ ही कव्वाली भी गाया हैं.

कियारा आडवाणी ने शेयर किया ये वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमे वो पानी में गोते लगाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में कियारा को देखकर फैंस इसपर खूब कमेंट कर रहे है. साथ ही उनकी तारीफ में हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है.

इंडियन आइडल 12 में ये कंटेस्टेंट है नव्या नवेली का फेवरेट

नव्या नवेली नंदा सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 की फैन हैं और उनका फेवरेट कंटेस्टेंट सवाई भट्ट है. नव्या ने उसे चियर करते हुए सवाई की तस्वीर शेयर करते हुए हाथ ऊपर करते हुए इमोजी शेयर की.

Bollywood & Tv Live Updates: माही विज ने भाई की मौत के बाद शेयर किया भावुक पोस्ट,' ये जवानी है दीवानी' फेम एवलिन शर्मा ने रचाई शादी
Bollywood & tv live updates: माही विज ने भाई की मौत के बाद शेयर किया भावुक पोस्ट,' ये जवानी है दीवानी' फेम एवलिन शर्मा ने रचाई शादी 2

सायरा बानो ने दिलीप कुमार का दिया हेल्थ अपडेट

दिलीप कुमार के ट्विटर से सायरा बानो लिखती हैं कि ‘व्हाएट्सएप फॉरवर्ड पर यकीन मत करिए. साब की हालत स्थिर है. शुक्रिया आपने दिल से दुआएं और प्रार्थनाएं कीं. डॉक्टर्स के मुताबिक, वो दो-तीन दिन में घर पर होंगे. इंशाल्लाह.‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें