Loading election data...

साहिबगंज में सुबेश मंडल पर बम से हमला मामला, मुंगेरी यादव के करीबी अशोक व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ FIR

साहिबगंज में दाहू यादव के करीबी सुबेश मंडल पर बम से हमला मामला में मुंगेरी यादव के करीबी अशोक व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है. तालझारी थाने में सुबेश मंडल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को घटना को अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2023 11:04 AM

राजमहल/ तालझारी (साहिबगंज) : साहिबगंज-राजमहल मुख्य पथ पर तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया में दाहू यादव के करीबी सुबेश मंडल सहित अन्य पांच लोगों पर बम से हमला मामले में तालझारी थाने में मुंगेरी यादव के करीबी समदानाला के अशोक यादव एवं चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अज्ञात लोगों के सामने आने पर उनकी पहचान करने की भी बात कही गयी है.

राजमहल थाना के एसआई अमन कुमार ने सुबेश का अस्पताल में बयान लिया, जिसके आधार पर तालझारी थाने में मुंगेरी यादव के करीबी समदानाला के अशोक यादव एवं चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 84/23 भादवि की धारा 341, 342, 324, 326, 307, 427, 34 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सुबेश ने अपने बयान में बताया है कि वह साहिबगंज से अपने चालक सुभाष पासवान व दोस्त रवि साहा के साथ वापस घर लौट रहा था. तभी महाराजपुर में घीसू मंडल एवं दिनेश साहा, जो उसके परिचित हैं.

कलाई फसल लेकर सड़क किनारे बैठे थे. गाड़ी रोककर उन लोगों को भी बैठा लिया. मसकलैया में सकलदीप मंडल के घर के पास पहुंचते ही दो-तीन बाइक पर सवार पांच-छह व्यक्ति जिनकी उम्र 20 से 25 एवं 40 से 45 वर्ष के करीब थी, अचानक स्कॉर्पियो पर बमबाजी करने लगे. चालक की सूझबूझ से गाड़ी लेकर सीधे राजमहल थाना चला गया. भागने के क्रम में गाड़ी धीरे होते ही रवि साहा जान बचाने के लिए जंगल में कूद कर गांव की ओर भाग गया.

गाड़ी रुकती, तो हो सकती थी फायरिंग

सुबेश ने पुलिस को बताया कि बमबाजी के समय सभी अपराधी हाथ में हथियार भी लहरा रहे थे. बमबाजी के बाद अगर गाड़ी रुक जाती, तो आशंका है कि उसके बाद अपराधियों की ओर से फायरिंग भी हो सकती थी. सूत्रों की मानें तो जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन के किसी गिरोह के सदस्यों के शामिल होने की बात बतायी जा रही है.

अशोक पर लगा था सीसीए

समदानाला के अशोक यादव के विरुद्ध तालझारी थाना में अवैध खनन एवं अन्य पांच मामले दर्ज हैं. वहीं, मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है, जिस पर जिला प्रशासन के माध्यम से सीसीए एक्ट लगाया गया था. प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी और अशोक यादव साहिबगंज जेल में एक ही साथ सीसीए की सजा काट रहे थे. मुंगेरी को जमानत मिलने के बाद अशोक को भी जमानत मिल गयी थी. अशोक को मुंगरी का सबसे करीबी बताया जाता है. कई घटनाक्रम में साथ-साथ नाम भी आया है.

विजय हांसदा के केस में सुबेश भी है नामजद

नींबू पहाड़ के प्रधान विजय हांसदा के माध्यम से दर्ज कराये गये मामले में सुबेश मंडल को भी नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. हाल ही में सीबीआइ की टीम साहिबगंज सर्किट हाउस में सुबेश मंडल से पूछताछ की थी.

क्या कहते हैं एसपी

साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने एसआईटी की टीम घटना का उद्भेदन करने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही पुलिस को सफलता मिलेगी.

Also Read: झारखंड: दुस्साहस! साहिबगंज में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी, सुबेश मंडल समेत 5 लोग घायल

Next Article

Exit mobile version