18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बनगांव के शौचालय में विस्फोट से बच्चे की मौत, मुर्शिदाबाद में मिले दो बैग बम

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में एक सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना सुबह-सुबह हुई. पुलिस मामले ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह गांव भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित है.

कोलकाता, मनोरंजन सिंह : भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में सार्वजनिक शौचालय में बम विस्फोट हो गया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की उम्र 11 साल बतायी जा रही है. उसका नाम राजू था. बताया गया है कि सोमवार को सुबह वह सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए गया था. शौच में एक गोल वस्तु (सुतली बम) को देखकर वह उससे खेलने लगा. शायद उसने उस पर पैर रख दिया होगा, जिससे विस्फोट हो गया.

विस्फोट के बाद राजू हो गया लहूलुहान

विस्फोट इतना जबर्दस्त था का बच्चा दूर जा गिरा. पूरी तरह लहूलुहान हो गया. शौचालय से निकलकर कुछ ही दूर जा पाया था कि वह औंधे मुंह गिर पड़ा. घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. राजू की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे के शव के पास बैठकर वह लगातार रोये जा रही थी. मामला उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना अंतर्गत 22 नंबर वार्ड के बक्शीपल्ली इलाके का है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

गैरेज में काम करता था राजू

जानकारी के मुताबिक, मृत बच्चे का नाम राजू राय (11) है. वह सुभाषपल्ली इलाके का रहने वाला था. राजू एक साइकिल गैरेज में काम करता था. वह साइकिल बनाने का काम सीख रहा था. सोमवार सुबह बनगांव एक नंबर रेल गेट के पास स्थित उक्त इलाके में सड़क किनारे एक शौचालय में गया था. उसी दौरान यह घटना हुई.

शौचालय के बाहर लहूलुहान गिरा पड़ा था राजू

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शौचालय के अंदर बम था. राजू ने जब उस अज्ञात वस्तु को छुआ, तभी विस्फोट हो गया. आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे. राजू को वहां लहूलुहान गिरा पड़ा पाया गया. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. बनगांव थाने की पुलिस भी पहुंची. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बेटे के खाने के पैसे होटल में दे दिये थे प्रशांत ने

राजू के पिता प्रशांत राय ने बताया कि सुबह उनका बेटा गैरेज जाता था. उन्होंने उसे एक दुकान से कुछ खाकर जाने के लिए कहा था. जब बेटा शौचालय गया, तो उन्होंने जाकर दुकान में बच्चे के खाने के पैसे भी दे दिये. अपने बेटे को यह बताने जा रहे थे कि खाने के पैसे उन्होंने दुकानदार को दे दिये हैं, लेकिन जब शौचालय के पास पहुंचे तो वह सन्न रह गये.

दीवारों पर पड़े थे खून के छींटे

उनका बेटा राजू लहूलुहान अवस्था में शौचालय के बाहर औंधे मुंह गिरा था. शौचालय के अंदर दीवारों पर खून के छींटे थे. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद उनका बेटा दरवाजा खोलकर जख्मी हालत में किसी तरह से बाहर निकला, लेकिन ज्यादा दूर न जा सका. वह औंधे मुंह गिर पड़ा.

राजू के पिता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

राजू के पिता ने कहा कि जिस किसी ने शौचालय में बम रखा था, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से नमूना एकत्र किया है. बम स्क्वायड की टीम भी जांच कर रही है. पता चला है कि उस शौचालय का बहुत कम इस्तेमाल होता था.

मुर्शिदाबाद के समसेरगंज में मिले दो बैग बम

उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद के समसेरगंज में एक आम बागान से सोमवार को दो बैग बम बरामद हुए हैं. इससे पहले भी राज्य में कई जगह बम बरामद हुए हैं. पंचायत चुनाव से पहले इस तरह की घटनाओं को लेकर राजनीति तेज हो गयी है.

बनगांव भाजपा नेता बोले – बारूद के ढेर पर बैठा है बंगाल

विस्फोट की घटना के बाद से ही राजनीतिक शुरू हो गई है. बनगांव उत्तर भाजपा के विधायक अशोक कीर्तनिया ने कहा कि पूरे बंगाल ही बारूद के ढेर पर बैठा है. बनगांव भी उसका एक अंश है. इससे पहले निकाय चुनाव के दौरान लोगों ने देखा है. बनगांव में जगह जगह बम रखे गए थे. आज तक पुलिस ने बमों को बरामद नहीं कर पायी.वही बम अब फट रहे हैं.

Also Read: बंगाल में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में नौ लोगों की मौत, भाजपा ने NIA जांच की मांग की

तृणमूल नेता बोले – हम भी चाहते हैं उच्चस्तरीय जांच

बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन तृणमूल नेता गोपाल सेठ का कहना है कि इस अंचल में बीजेपी विधायक खुलेआम धमकी देते हैं, उन पर मादक पदार्थों तस्करी के आरोप भी हैं. अभी तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के लिए पूरे राज्य में लहर चल रही है. उसे रोकने के लिए इस तरह से साजिश के तहत बम विस्फोट किये जा रहे हैं. हमलोग इसकी उच्चस्तरीय जांच चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें