बीरभूम में बम विस्फोट, 1 तृणमूल कार्यकर्ता की मौत, 2 घायल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बम विस्फोट की घटना सामने आई है. इस हमले में 1 तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की मौत हौ गई है. जबकि दो लोग घायल हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 7:13 AM
an image

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बम विस्फोट की घटना सामने आई है. इस विस्फोट में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हुए है. घटना में जान गंवाने वाले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता का नाम न्यूटन शेख है. इस घटना में टीएमसी नेता लालू शेख भी घायल हो गए है. फिलहाल उनका इलाज जारी है. हालांकि उनकी हालत भी गंभीर ही बताई जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं बीरभूम में घटी इस घटना के पीछे क्या कारण है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. अब जांच के बाद ही यह सामने आ सकेगा की आखिर यह बम विस्फोट क्यों किए गए और किसने किया. हालांकि इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतक न्यूटन शेख के भतीजे फिराजुल इस्लाम ने बताया कि मेरे चाचा की हत्या राजनीतिक बदले के लिए किया गया है. बम फेंकने वाले पहले बीजेपी में थे और अभी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा बम फेंकने वाले के खिलाफ हमने शिकायत दर्ज करा दी है.

शनिवार को भी बम किया गया था बरामद

शनिवार को भी बीरभूम के पास कैनिंग क्षेत्र के गोलबाड़ी बाजार में एक बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने बाजार में बम पड़ा देखा था. बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम बरामद किया था. वहीं पुलिस को वहां से एक तमंचा और छह कारतूस भी मिले थे. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

पिछले साल भी बम फेंककर हुई थी हत्या

यह पहली बार नहीं है जब बम फेंककर टीएमसी नेता की हत्या की गई हो. इससे पहले पिछले साल मार्च 2022 में भी टीएमसी नेता भादू शेख की बम फेंककर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसमें कुछ बदमाश टीएमसी नेता भादू के पास आकर उनकी गाड़ी में बम से हमला कर देते हैं.

Exit mobile version