20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी मेदिनीपुर में तृणमूल कांग्रेस नेता के धान गोदाम में विस्फोट, दहशत में लोग

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर में तृणमूल कांग्रेस नेता के धान गोदाम में विस्फोट, दहशत में लोग...

खड़गपुर : बंगाल में चुनाव के बाद से हिंसक घटनाओं के साथ-साथ बम विस्फोट की घटनाएं भी खूब हो रही हैं. पश्चिमी मेदिनीपुर जिला में एक तृणमूल नेता के घर से सटे धान के गोदाम में विस्फोट से इलाका थर्रा उठा. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि तृणमूल के लोग बम जमा कर रहे हैं, जबकि टीएमसी यही आरोप भाजपा पर लगा रही है.

पश्चिमी मेदिनीपुर के सबंग थाना अंतर्गत मोहाड अंचल के निमकी गांव में तृणमूल नेता बादल प्रधान नामक के मकान से सटे धान गोदाम में शनिवार (22 मई) को अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट से गोदाम और ग्वालघर का टीना शेड उड़ गया. विस्फोट की आवाज सुनकर लोग सहम उठे.

विस्फोट के बाद इलाके में राजनितिक माहौल काफी गर्म हो गया. तृणमूल और भाजपा घटना के पीछे एक-दूसरे का हाथ बता रही है. भाजपा का आरोप है कि इलाके में दहशत फैलाने के लिए तृणमूल नेता के समर्थक और कर्मी घर में बम छिपाकर रख रहे हैं. वहीं, तृणमूल का आरोप है कि भाजपा ही तृणमूल समर्थकों के घरों में बम छिपाकर रख रही है.

Also Read: बंगाल में बंद हो जायेगी पीएम किसान योजना! पीएम मोदी को लिखा गया ये खत

टीएमसी नेताओं का कहना है कि चुनाव में हार के बाद से ही तृणमूल को निशाना बनाकर सत्तारूढ़ पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रही है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. विस्फोट के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

Also Read: तृणमूल में लौटना चाहती हैं सोनाली गुहा, ममता को लिखा भावुक खत- दीदी, मुझे माफ नहीं करेंगी, तो मैं जिंदा नहीं रहूंगी

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें