Bihar News: जमुई के सरकारी स्कूल में बम विस्फोट, हमला कर फरार हुए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के जमुई जिला में बदमाश स्कूल के अंदर बम फेंककर फरार हो गये. बम फटने से किसी तरह के हताहत नहीं हुई है लेकिन दशहत का माहौल बन गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 12:33 PM

बिहार के जमुई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सरकारी स्कूल में किसी ने बम फेंक दिया. बम के धमाके से छात्र और शिक्षक समेत स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस हमले में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं हमला करने वाला बदमाश फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमुई जिला के लक्ष्मीपुर के बेलाटांड मध्य विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी अज्ञात ने स्कूल परिसर में बम फेंक दिया. बम फटने से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन बम विस्फोट से दशहत का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि बदमाश ने देसी बम स्कूल के अंदर फेंका और फरार हो गया.

बम विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसा, इस स्कूल में प्रभार को लेकर दो शिक्षकों में लंबे समय से विवाद चल रहा है. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर सकती है कि क्या किसी गुट ने ये हमला स्कूल के अंदर कराया है. हालांकि अभी पूरे प्रकरण को लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version