West Bengal Bomb Blast: क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक स्कूल की छत पर फटा बम, मचा हड़कंप
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में शनिवार को स्कूल के चार मंजिले छत पर बम विस्फोट हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बम को दूसरे बिल्डिंग से फेंका गया है. अचानक बम विस्फोट की आवाज से पूरा स्कूल दहल गया.
पश्चिम बंगाल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में स्कूल चलने के दौरान छत पर बम फटने की घटना घटी है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से स्कूली छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस समय बच्चों का क्लास चल रहा था. छात्रों में भी फिलहाल दहशत फैल गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
स्कूल के चार मंजिले छत पर हुआ बम ब्लास्ट
इस बात की जांच की जा रही है कि बम स्कूल में बाहर से फेंका गया था या फिर स्कूल में ही बम रखा गया था. स्कूल घनी आबादी वाले इलाके में है. विस्फोट किसने किया इसकी जांच की जा रही है. उस स्कूल के शिक्षक खालिद तैयब ने कहा, “बहुत जोर से धमाका हुआ. उस वक्त हम स्टाफ रूम में बैठे थे. पहले तो हमें लगा कि बाहर कोई बम मारा है.उसके बाद मैं बाहर गया तो देखा कि स्कूल से धुंआ निकल रहा है. उसके बाद हम छत पर आए तो देखा कि चारों ओर बम छींटे बिखरे हुए थे. इन सभी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अगर टिफिन के दौरान विस्फोट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Also Read: नबान्न अभियान में घायल भाजपा समर्थकों से मिली फैक्ट फाइंडिंग टीम, जेपी नड्डा को देगी रिपोर्ट
बम को दूसरी बिल्डिंग से फेंका गया
अनुमान लगाया जा रहा है कि बम को दूसरे बिल्डिंग से फेंका गया है. मौके पर पुलिस के साथ ही टीटागढ़ नगर पालिका के चेयरमैन कमलेश शाव भी पहुंचे हैं. उनहोंने बताया कि छत पर जाकर सभी देखा कि सीढ़ियों पर बम फटा हुआ था. ऐसा लगता है कि इसे पास की इमारत से फेंका गया है. बता दें कि टीटागढ़ में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी स्कूल में धमाका हुआ है. इससे हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का लगाया आरोप
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत है कि इलाके में अपराधियों की हिंसा बढ़ गई है. पुलिस उससे निपटने में ज्यादा सक्रिय नहीं है. यहां पर आये दिन इस तरह की घटना घटती है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है.