15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देगंगा में तृणमूल नेता के निर्माणाधीन मकान में बम धमाका, दो श्रमिक घायल, भाजपा ने की एनआइए जांच की मांग

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा थानांतर्गत बेड़ाचापा के उत्तर चांदपुर इलाके में तृणमूल नेता व बेड़ाचापा दो नंबर ग्राम पंचायत की सदस्य शाही सुलताना के एक निर्माणाधीन मकान में अचानक जोरदार बम धमाका हुआ, घटना में मौके पर काम कर रहे दो श्रमिक घायल हो गये.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा थानांतर्गत बेड़ाचापा के उत्तर चांदपुर इलाके में तृणमूल नेता व बेड़ाचापा दो नंबर ग्राम पंचायत की सदस्य शाही सुलताना के एक निर्माणाधीन मकान में अचानक जोरदार बम धमाका हुआ, घटना में मौके पर काम कर रहे दो श्रमिक घायल हो गये. दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. खबर पाकर मौके पर देगंगा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा बम भी बरामद किये हैं.

Also Read: West Bengal : शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिये ईडी ने पूर्व मंत्री परेश अधिकारी को किया तलब
अचानक हुआ जोरदार धमाका

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर चांदपुर इलाके में सड़क किनारे पंचायत सदस्य शाही सुलताना के निर्माणाधीन मकान का काम चल रहा था. सुबह साढ़े सात बजे के करीब दो श्रमिक काम पर आये थे. मकान के निचले हिस्से में सीढ़ी के पास ही कुछ काम बाकी था, जिसे पूरा करने के लिए कुदाल से सफाई करने की कोशिश में ही अचानक जोरदार धमाका हुआ. दोनों श्रमिक लहूलुहान होकर गिर पड़े. धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी तुरंत पहुंचे. लोगों ने देखा कि निर्माणाधीन मकान से धुंआ निकल रहा है और दो श्रमिक वहीं लहूलुहान होकर गिरे पड़े हैं. तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची देगंगा थाने की पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल ले गयी.

तृणमूल नेता का आरोप तृणमूल का ही एक गुट कर रहा है बदनाम करने की कोशिश

इस संबंध में पंचायत सदस्य के पति अब्दुल हाकिम मोल्ला ने अप्रत्यक्ष रूप से तृणमूल के ही एक गुट पर आरोप लगाया है. उनका कहना है उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से एक गुट ने ऐसा किया है. उनके घर में बम रखे दिये गये थे. साजिश के तहत ऐसा किया गया, ताकि इस बार पंचायत चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया जाये. इधर, तृणमूल नेता एकेएम फरहाद का कहना है कि विकास की गति को रोकने के लिए विभिन्न तरह से साजिश की जा रही है. पुलिस प्रशासन अपना काम करेगी. इस मामले का पता लगायेगी.

Also Read: एसटीएफ ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर से अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों का मददगार काॅलेज छात्र को दबोचा
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने मामले में एनआइए जांच की मांग

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने मामले में एनआइए जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में चारों तरफ केवल बम उद्योग फैल गया है. यहां कोई भी उद्योग सफल नहीं हुआ है. केवल बम उद्योग ही फैल रहा है. अब घर-घर बम पहुंच चुके है. घर-घर बम धमाके भी शुरू हो गये हैं. यहां कानून-व्यवस्था पूरी रह से चरमरा गयी है. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठी है. इस बीच, पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि निर्माणाधीन मकान में बम थे. घायलों के हाथ-पैर और मुंह में चोटें आयी हैं.

Also Read: West Bengal : दिल्ली का क्रिकेटर कोलकाता में हुआ ‘हनीट्रैप’ का शिकार, युवती समेत चार गिरफ्तार

रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह, उत्तर 24 परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें