पानागढ़ः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कई सालों से बीरभूम को बारूद का ढेर बता रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह बीरभूम के अलग-अलग इलाकों से अलग-अलग समय पर बरामद किये गये बम और गोला-बारूद हैं. पुलिस अलग-अलग इलाकों से आये दिन बम बरामद करती रहती है.
एक बार फिर वही हुआ है. रविवार (4 जुलाई) सुबह खैराशोल थाना की पुलिस ने क्षेत्र के अमाजोला गांव में कुबिगान नामक तालाब के किनारे से बम से भरा जरकिन (प्लास्टिक का डिब्बा) बरामद किया गया है. एक साथ इतने बम मिलने की की सूचना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पता चला है कि जरकिन में 25 जिंदा बम रखे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बम बरामद किये. इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों को दुबराजपुर कोर्ट ले जाया गया. दोनों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Also Read: Breaking News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बम विस्फोट, एक बच्चे की मौत
दुबराजपुर कोर्ट के लोक अभियोजक राजेंद्र प्रसाद दे ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपितों के नाम आकाश बौरी और राम बौरी हैं. उन्हें अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनकी हिरासत मांगी थी. पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गयी है कि इनका कोई और साथी तो नहीं है.
पुलिस ने बताया कि बमों को विशिष्ट नियमों के अनुसार निष्क्रिय किया जायेगा. साथ ही कहा कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों से पता लगाया जायेगा कि ये लोग किसके लिए काम करते थे. बम बनाने का उद्देश्य क्या था. इतने सारे बम तालाब के किनारे क्यों रखे गये थे.
Also Read: चुनाव बाद भी बीरभूम में हिंसा जारी, बम बांधने के दौरान विस्फोट, व्यक्ति का हाथ उड़ा
Posted By: Mithilesh Jha