अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के धमकी भरे फोन ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है. कथित तौर पर मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और दावा किया कि मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगले और धर्मेंद्र के आवास के पास बम लगाए गए हैं. शहर की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उस नंबर को खंगाल रही है.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर पुलिस ने तुरंत मुंबई पुलिस को अलर्ट किया. बिग बी और धर्मेंद्र के बंगले पर एक बम निरोधक दस्ते को भेजा गया है. लेकिन तलाशी अभियान चलाया गया और कुछ भी नहीं मिला. वहीं इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कॉलर ने यह भी दावा किया कि आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग भी मुंबई के दादर पहुंचे थे.
अमिताभ बच्चन मुंबई में पांच आलीशान संपत्तियों के मालिक हैं. उनके घरों के नाम हैं – जलसा, जनक, वत्स और प्रतीक्षा. प्रतीक्षा मुंबई में खरीदी गई बच्चन परिवार की पहली संपत्ति है. यह वह घर है जहां अमिताभ के दिवंगत माता-पिता रहा करते थे. फिलहाल पूरा परिवार जलसा में रहता है. वहीं धर्मेंद्र जुहू स्थित एक बंगले में रहते हैं.
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन के साथ ‘गणपत’ में दिखाई देंगे. विकास बहल द्वारा निर्देशित, गणपथ वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है. यह इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा, बिग बी के पास प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के भी है. वह दीपिका के साथ द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे.
Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: पूजा हेगड़े संग ठुमके लगाते दिखे सलमान खान, ‘बिल्ली बिल्ली’ सॉन्ग का टीजर जारी
वहीं धर्मेंद्र जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. यह फिल्म इसी साल जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. करण जौहर ने हाल ही में इसे लेकर जानकारी साझा की थी.