बोनी कपूर के दो और हाउस हेल्प निकले कोरोना पॉजिटिव, परिवार सुरक्षित
Boney Kapoor- अभी हाल ही में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर पर एक हाउस हेल्प कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब खबर आ रही है उनके हाउस स्टाफ के दो और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बोनी कपूर, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और खुशी का भी कोरोना टेस्ट हुआ था जो कि नेगेटिव आया है.
अभी हाल ही में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर पर एक हाउस हेल्प कोरोना पॉजिटिव (Corona Virus) पाया गया था. अब खबर आ रही है उनके दो और हाउस हेल्प कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बोनी कपूर, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और खुशी का भी कोरोना टेस्ट हुआ था जो कि नेगेटिव आया है.
स्पॉटब्वॉय के मुताबिक ओशिवारा पुलिस स्टेशन पीआई, दयानंद बांगर ने जानकारी देते हुए इस बात को कंफर्म किया है. उनका कहना है कि चरण साहू के बाद दो और लोगों को कोरोना वायरस निकला है. वहीं, बोनी कपूर के पहले हाउस हेल्प के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरे परिवार को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था.
बता दें कि इससे पहले फिल्म निर्माता बोनी कपूर के घर पर एक हाउस हेल्प चरण साहू कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्र के हवाले से लिखा था कि, 16 मई से ही चरण साहू की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. बोनी कपूर ने उन्हें टेस्ट के लिए भेजा और उसे आइसोलेसन में रखा. रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने सोसायटी अथॉरिटीज को सूचित किया जिन्होंने बीएमसी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद चरण साहू को कोरेंटिन सेंटर ले जाया गया.
Also Read: बोनी कपूर के घर पर काम करनेवाला निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रोड्यूसर ने कहा- बच्चे ठीक हैं…
जिसके बाद बोनी कपूर ने कहा था,’ मेरे बच्चे, मैं और घर के अन्य कर्मचारी सभी ठीक हैं और हममें से किसी में भी कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. वास्तव में, लॉकडाउन शुरू होने के बाद से हम घर पर ही हैं. हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए शुक्रगुजार हैं. हम बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम द्वारा दिए गए निर्देशों और सलाह का पूरी निष्ठा से पालन कर रहे हैं. हमें यकीन है कि चरण जल्द ही ठीक हो जाएंगे और घर वापस आएंगे.”
राहुल महाजन के कुक कोरोना संक्रमित
बता दें कि, हाल ही में राहुल महाजन और उनकी पत्नी नताल्या महाजन के कुक कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे. कुक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिसके बाद इस दंपति ने खुद को 14 दिनों के लिए क्वारांटाइन कर लिया है.