Loading election data...

कोडरमा : पुस्तक मेला आज से, प्रवेश होगा पूरी तरह से नि:शुल्क

ज्ञात हो कि इस मेले में प्रवेश पूर्णयता: निःशुल्क है. इसमें लगभग दो दर्जन प्रकाशक, विभिन्न प्रकार की पुस्तकें जैसे- स्कूली किताबें, प्रतियोगिता परीक्षा, कहानी, उपन्यास, साहित्य इत्यादि के साथ भाग लेंगे.

By Kunal Kishore | January 23, 2024 4:08 AM

कोडरमा, विकास: जिला प्रशासन कोडरमा की पहल पर जिले में पहली बार वृहत रूप से पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें कि ब्लॉक मैदान झुमरीतिलैया में दो दिवसीय पुस्तक मेला 23 जनवरी को शुरू होगा. 24 जनवरी की शाम को पुस्तक मेला का समापन होगा. जिला प्रशासन ने पुस्तक मेला को ज्ञान कुंभ का नाम दिया है. मेला को लेकर आयोजन स्थल पर व्यापक तैयारी की गई है. कई प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है, जबकि आयोजन को मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी कराई जाएंगी. इधर, मेला के आयोजन से पूर्व सोमवार को डीसी मेघा भारद्वाज ने ब्लॉक मैदान कोडरमा का भ्रमण कर पुस्तक मेला की तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ने सभी तैयारियां को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेहतर तैयारी करें.

मेले में प्रवेश नि: शुल्क है

ज्ञात हो कि इस मेले में प्रवेश पूर्णत: निःशुल्क है. इसमें लगभग दो दर्जन प्रकाशक, विभिन्न प्रकार की पुस्तकें जैसे- स्कूली किताबें, प्रतियोगिता परीक्षा, कहानी, उपन्यास, साहित्य इत्यादि के साथ भाग लेंगे. साथ ही इस पुस्तक मेला में दोनों दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अयोजन किया गया है. पुस्तक मेला में पुस्तक दान हेतु स्टॉल भी लगाया जाएगा. इच्छुक व्यक्ति, प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता पुस्तकों का दान भी कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने जिलावासियों के साथ-साथ छात्रों से अपील की है कि पुस्तक मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मेला को सफल बनाएं. मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक व अन्य मौजूद थे.

Also Read: कोडरमा : राम मंदिर निर्माण के लिए 18 दिनों तक जेल में थे सुरेंद्र भाई मोदी

Next Article

Exit mobile version