Vaccination In Dhanbad: बूस्टर डोज लेने में रुचि नहीं दिखा रहे धनबाद के लोग, केवल 2063 लोगों ने लिया टीका

धनबाद के लोग बूस्टर डोज लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, अब तक 18 से 59 साल से बीच के 2063 लोगों ने सिर्फ बूस्टर डोज लिया है, वहीं बोकारो व गिरिडीह जिले में तो एक भी व्यक्ति ने बूस्टर डोज नहीं ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2022 8:59 AM

धनबाद: धनबाद जिले में कोरोना रोधी बूस्टर डोज लेने में लोगों की रुचि नहीं दिख रही है. 18 से 59 साल के बीच के सिर्फ 2063 लोगों ने ली बूस्टर डोज ली. यह आंकड़ा चिंताजनक है. 12 मई को मुख्यालय से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो बोकारो व गिरिडीह जिले में एक व्यक्ति ने भी बूस्टर डोज नहीं ली.

धनबाद में दो सेंटर पर बूस्टर डोज :

धनबाद जिले के दो सेंटर असर्फी अस्पताल व सरायढेला स्थित जगरन्नाथ अस्पताल में बूस्टर डोज दी जा रही है. इसके लिए करीब 370 रुपये भुगतान करना पड़ रहा है. इसके अलावा सरकारी सेंटर पर सिर्फ हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को नि:शुल्क बूस्टर डोज दी जा रही है. वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक जिले 16 लाख 71 हजार 108 लोगों ने पहली डोज ली. वहीं 11 लाख 56 हजार 619 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली.

वैक्सीनेशन की स्थिति

धनबाद जिले में 29552 ने बूस्टर डोज ली है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के 15 हजार 145, हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 5177 और फ्रंट लाइन वर्कर की संख्या 7167 है. वहीं 12 से 14 साल तक के 43574 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है. इसमें से 4270 ने दूसरी डोज ले ली है. 15 से 17 साल के 90 हजार 616 ने पहली डोज और 49 हजार 211 ने दूसरी डोज ली है.

बोकारो में 14385 ने ली बूस्टर डोज

बोकारो जिले की बात करें तो 12 मई तक 24 हजार 426 लोगों ने बूस्टर डोज ली है. इसमें 18 से 59 साल के एक भी व्यक्ति शामिल नहीं है. 60 साल से अधिक उम्र के 14 हजार 385 लोग हैं. वहीं हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 4067 व फ्रंट लाइन वर्कर की संख्या 5974 है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version