Loading election data...

शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन Offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

Winter Travel: आप अगर शिमला, मनाली और मसूरी घूमकर बोर हो चुके हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जा सकते हैं.

By Shweta Pandey | January 3, 2024 3:40 PM
undefined
शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान 7

Winter Travel: ठंड शुरू होते ही लोग शिमला, मनाली और मसूरी घूमने का प्लान बना लेते हैं. अगर आप इन जगहों पर बोर हो चुके हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सैर करने जा सकते हैं.

शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान 8
इडुक्की

सर्दी के मौसम में वैसे सबसे अधिक लोग देश विदेश में घूमना पसंद करते हैं. कुछ लोग बर्फबारी का आनंद लेने शिमला जाते हैं तो कुछ कश्मीर. लेकिन आप इन सभी जगहों पर पहले से घूम चुके हैं और दूसरी जगह तलाश रहे हैं तो आप इडुक्की जा सकते हैं. केरल में स्थित इडुक्की में कई आकर्षक जगहें हैं जो अपनी सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है.

Also Read: Bangalore में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं प्लान
शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान 9
हलेबीडु

कर्नाटक राज्य के हासन जिले में स्थित हलेबीड एक ऐतिहासिक जगह है. इस जगह को मंदिर टाउनहाउस भी कहा जाता है. यहां पर प्रसिद्ध होयसलेश्वर मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है. इसके अलावा यहां एक बड़ी मानव निर्मित झील भी है. अगर आप अभी तक हलेबीडु घूमने नहीं गए हैं तो इस बार जरूर जाएं.

शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान 10
कोलकाता

भारत में एक से बढ़कर एक शहर हैं जो अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है. अगर आप ठंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोलकाता जा सकते हैं. इस समय यहां का मौसम सुहाना रहता है. यहां पर देश-विदेश से लोग सैर करने आते हैं. कोलकाता में देखने के लिए विक्टोरिया मेमोरियल, हावड़ा ब्रिज और दक्षिणेश्वर काली मंदिर आदि है.

Also Read: Ayodhya: राम मंदिर जा रहे हैं घूमने तो इन फेमस जगहों पर भी करें विजिट, जानें कैसे पहुंचेंगे अयोध्या
शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान 11
लैटलम घाटी (Laitlum Valley)

मेघायल में स्थित लैटलम घाटी बेहद शानदार जगह है. पूर्वी खासी पहाड़ियों के ऊपर स्थित यह जगह शिलांग शहर से करीब 45 किलोमीटर पर है. लैटलम घाटी को ‘लैटलम कैन्यन’ से भी जाना जाता है. जबकि स्थानीय लोग इसे ‘सिट वैली’ के नाम से भी जानते हैं. यह जगह गहरी घाटियों, खड़ी चट्टानों और घुमावदार पहाड़ियों के लिए फेमस है.

शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान 12
जीरो

अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ियों में छिपी जीरो वैली एक बहुत ही सुंदर जगह है. अगर आपको खूबसूरत घाटियां देखनी है तो जीरो वैली जा सकते हैं. नेचर से भरा यह बेहद शांत है. यहां पर विदेश से भी लोग घूमने के लिए आते हैं.

Also Read: Mini Shimla In Bihar: बिहार के ‘Mini Shimla’ के आगे असली शिमला भी है फेल, जल्द बना लें घूमने का प्लान

Next Article

Exit mobile version