बंगाल की राजनीति में बाउल गायक बासुदेव: संडे को शाह को भोजन कराया, मंगल को तृणमूल नेता संग, बुध को भाजपा नेता के फेसबुक पेज पर
रविवार को देश के गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपने घर पर भोजन परोसा. उनकी मेजबानी की. गीत भी सुनाये. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आये और बुधवार को भाजपा सांसद अनुपम हाजरा के फेसबुक पेज पर पहुंच गये. ये कहानी है बोलपुर के बाउल गायक बासुदेव दास की.
कोलकाता : रविवार को देश के गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपने घर पर भोजन परोसा. उनकी मेजबानी की. गीत भी सुनाये. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आये और बुधवार को भाजपा सांसद अनुपम हाजरा के फेसबुक पेज पर पहुंच गये. ये कहानी है बोलपुर के बाउल गायक बासुदेव दास की.
केंद्रीय मंत्री को भोजन कराने वाले बाउल गायक बासुदेब दास ने बुधवार को कहा कि रविवार को वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कोई बात नहीं कर पाये, क्योंकि श्री शाह उनके शांतिनिकेतन स्थित आवास पर दोपहर का भोजन करने के तुरंत बाद चले गये थे. राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने गरीबी में जीवन गुजार रहे दास को वित्तीय सहायता देने का वादा किया है.
दूसरी ओर, भाजपा का दावा है कि शाह के दास के घर जाने के बाद ही तृणमूल सरकार को बाउल गायक की तकलीफें नजर आयी हैं. बासुदेव दास का कहना है कि वह 29 दिसंबर को जिले में होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में शामिल होंगे. तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिले के अध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने दास को राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दिलाने का वादा किया है.
Also Read: गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के दृष्टिकोण में था ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का सार, विश्व भारती में बोले नरेंद्र मोदीतृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में मंडल के बगल में बैठे दास ने कहा, ‘अमित शाह जी इतने बड़े व्यक्ति हैं, मुझे उनसे कुछ कहना था. मैं उनसे बाउल कलाकारों की स्थिति के बारे में बताना चाहता था और जानना चाहता था कि क्या कुछ किया जा सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार हमारी मदद कर रही है, लेकिन क्या केंद्र इस संबंध में कुछ कर सकता है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं उन्हें बताना चाहता था कि अपनी बेटी की उच्च शिक्षा में मुझे कैसी वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मेरी बेटी ने हाल ही में एमए पास किया है.’
Also Read: West Bengal Election 2021: बंगाल में दल बदल की संस्कृति, ममता बनर्जी ने 40 से अधिक विधायकों को तृणमूल में शामिल करवायाबासुदेव दास ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई कि अमित शाह उनके घर आये. वहां बना भोजन किया और उनका बाउल गान सुना, लेकिन उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री से बात करने का मौका नहीं मिलने का दुख है. उन्होंने कहा, ‘अमित शाह जी के जाने के बाद भाजपा के किसी नेता ने मुझसे संपर्क नहीं किया.’
अणुव्रत मंडल ने कहा, ‘अपना काम निकल जाने के बाद भाजपा भले ही बासुदेब दास को भूल गयी हो, लेकिन हम 365 दिन उनके साथ हैं. उन्हें राज्य सरकार से वित्तीय सहायता मिलेगी.’ बासुदेव दास ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गयी योजना के तहत उन्हें लगातार चावल-गेहूं मिल रहा है.
Also Read: बंगाल में चढ़ा सियासी पारा, अमित शाह-पीएम मोदी हुए सक्रिय, भाजपा से लड़ने और किला बचाने मैदान में उतरीं ममता बनर्जीबासुदेव दास के आवास पर अमित शाह के भोजन कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने वाले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘अमित शाह जी के वहां भोजन करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नजर बासुदेब की मुश्किलों पर गयी है, इतने साल से नहीं गयी थी. यह दिखाता है कि समाज के गरीबों पर सबसे पहले भाजपा की नजर पड़ती है.’
अनुपम हाजरा ने कहा, ‘अगर अमित शाह जी के उनके घर में भोजन करने से किसी गरीब परिवार को मदद मिलती है, तो ऐसे और कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. साथ ही, हम यह भी जानते हैं कि वर्ष 2021 विधानसभा चुनाव के बाद बासुदेब बाउल अपने अनुभव में बतायेंगे कि तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें कैसे घर से उठवा लिया था.’
Posted By : Mithilesh Jha