16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर पर BoycottKareenaKhan करने लगा ट्रेंड, जानिए करीना को लेकर अचानक क्यों मचा बवाल

Boycott Kareena Khan trends after Bebo considered for the role of 'Sita' in upcoming film: करीना कपूर खान कभी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए चर्चा में रहती हैं, तो कभी अपने बेटे टैमूर के कारण तो कभी सैफ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर, पर इस बार करीना के चर्चा में आने का कारण कुछ और है. रिपोर्ट्स के अनुसार करीना कपूर खान ने उन्होंने रामायण से जुड़ी एक आने वाली फिल्म में सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ की फीस की डीमांड की है.

करीना कपूर खान कभी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए चर्चा में रहती हैं, तो कभी अपने बेटे टैमूर के कारण तो कभी सैफ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर, पर इस बार करीना के चर्चा में आने का कारण कुछ और है. रिपोर्ट्स के अनुसार करीना कपूर खान ने उन्होंने रामायण से जुड़ी एक आने वाली फिल्म में सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ की फीस की डीमांड की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अभिनेता करीना कपूर खान के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं और #BoycottKareenaKhan ट्रेंड कर रहे हैं,

क्या है पूरा मामला

हाल ही में एक खबरें सामने आई थी कि ‘सीता’ के रोल (Mythological Role of Sita) के लिए मेकर्स ने जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से संपर्क किया तो उन्होंने 12 करोड़ मांग रुपये की फीस मांग ली, जबकि करीना इससे पहले अपनी फिल्मों के लिए 6 से 8 करोड़ चार्ज करती थीं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं करीना

करीना के सीता बनने पर विरोध प्रदर्शन तक करने की धमकी दी है.लोगों का कहना है कि मेकर्स करीना को सीता बनाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं कर सकते.

एक यूजर ने लिखा- सैफ ने तांडव में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया था. अब करीना को हम पवित्र रामायण में काम नहीं करने देंगे.

एक अन्य यूजर ने करीना और रामायण की सूपर्खा की फोटो शेयर कर लिखा कि करीना को सीता नहीं शूर्पणखा का रोल दो.

लोगों की कहना है कि करीना सीता का किरदार निभाने के लायक नहीं हैं. तो कोई कह रहा है कि वह तैमूर की मां हैं, इसलिए रोल प्ले नहीं कर सकती…

तो कोई कह रहा है कि इस रोल के लिए सिर्फ हिन्दू एक्ट्रेस को ही लिया जाना चाहिए.

तैमूर के नाम पर भी हुआ था काफी बवाल

करीना कपूर खान ने जब अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था, तब भी काफी बवाल हुआ था. करीना कपूर और सैफ को लोगों ने ट्रोल किया था.

इन फिल्मों में नजर आने वाली है करीना कपूर खान

करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘द फॉरेस्ट गंप’ की हिन्दी रीमेक है, जिसमें करीना कपूर खान का भी अहम रोल है. इसके अलावा करीना कपूर के पास दो फिल्में हैं. ‘वीरे दी वेडिंग 2’ और हंसल मेहता की एक फिल्म में काम कर रहीं हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें