बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती है. इन-दिनों आमिर अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म का ट्रेलर आईपीएल के फिनाले वाले दिन जारी किया गया. ट्रेलर को जहां कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ फिल्म को बायकॉट (Boycott) करने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने आमिर और करीना कपूर खान के पुराने विवादों को भी याद दिलाना शुरू किया.
आमिर खान के ‘India is intolerant’ वाले बयान को याद करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”जो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करता, उसे अपनी फिल्में भारत में रिलीज भी नहीं करनी चाहिए…निश्चित रूप से कहीं और जाना चाहिए जैसे सुअरिस्तान/पैक्सटन या अफगानिस्तान, जहां उसके सभी भाई रहते हैं और किसी भी कीमत पर #BoycottLaalSinghChaddha को बायकॉट करना चाहिए”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”याद करो भाईयों एक बार आमिर खान ने कहा था कि शिव जी पर दूध चढ़ाना बेकार है..इससे अच्छा हम गरीबों को खाना दे दें…ऐसे में एक मूवी की टिकट 200 के करीब आती है..हम फिल्म ना देखकर गरीबों का भला करेंगे”.
Amir Khan says don’t waste money on milk for Shivling Abhishek.
I say let’s not waste money on his Copy/Paste movie.Let’s all #BoycottLaalSinghChaddha and #BoycottBollywood
Instead feed poor children and get their blessings with that money.
NCB Challenge RC Bail In SC pic.twitter.com/YW4ND11ThF
— Keesha 4 SSR a Proud SSRian (@keesain99) May 30, 2022
Time To Analyze
Bollywood Is Exposed #BoycottBollywood #BoycottLaalSinghChaddha
No Cleanchit Option In SSRCase pic.twitter.com/xxyM4EiVE0
— ANGRY BOT 🦋 🌟 🦋 🌟 🦋 (@The_Justice_Bot) May 29, 2022
यहीं नहीं एक अन्य यूजर ने करीना कपूर खान पर भड़ास निकालते हुए कहा, ”याद करो जब हमारा सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया से चला गया था, तब इन्हीं मैडम ने कहा था कि हमलोग दर्शकों को नहीं कहते हैं कि थियेटर में आओं और हमारी फिल्में देखों…ये लोग खुद जाते हैं. ?? #BoycottBollywood #BoycottLaalSinghChaddha”.
Keep Boycotting Bollywood
They have Never Stood Up For Justice #BoycottBollywood #BoycottLaalSinghChaddha
No Cleanchit Option In SSRCase pic.twitter.com/kEDHSMynDw
— ANGRY BOT 🦋 🌟 🦋 🌟 🦋 (@The_Justice_Bot) May 29, 2022
Also Read: Kiara Advani पर इस वजह से भड़के KRK, सिद्धार्थ मल्होत्रा को मर्द बनने की दे डाली सलाह, जानें पूरा मामला
अद्वैत चंदन की ओर से निर्देशित ‘लाल सिंह चड्ढा’ को एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखा है. यह फिल्म टॉम हैंक्स की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है. यह एंटरटेनर नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य का बॉलीवुड डेब्यू भी है. शाहरुख खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक कैमियो के लिए भी शूटिंग की है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.