बीपीएल कोटा से नामांकन मामले में आयोग की टीम ने कहा- सिर्फ आपत्ति की होगी जांच
शिक्षा विभाग की ओर से जीपी से मंतव्य मांगा गया था. इसपर जीपी ने कहा है कि आयोग आपत्तियों को देख सकता है लेकिन नामांकन पर रोक नहीं लगा सकता है. मामले की जानकारी उपायुक्त संदीप सिंह को विभाग की ओर से दी गयी है.
Dhanbad News: धनबाद जिले के निजी स्कूलों में बीपीएल कोटा से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले जिन 23 स्कूलों में एक भी आपत्ति नहीं आयी है, उनमें नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जाएगी. झारखंड बाल संरक्षण आयोग द्वारा गठित टीम ने गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जांच शुरू कर दी है. कहा कि जिन 23 स्कूलों में चयन सूची पर आपत्ति नहीं आयी है, वहां नामांकन की प्रक्रिया के लिए शुक्रवार को फाइल आगे बढ़ा दी जाएगी.
टीम में आयोग के सदस्य सुनील वर्मा, सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, डालसा प्रतिनिधि विमलेंदु कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी समेत अन्य शामिल हैं. जांच के दौरान डीएसई भूतनाथ रजवार अपनी टीम के साथ मौजूद थे. टीम ने सिर्फ आपत्ति वाले आवेदनों को मांगा है, ताकि जांच पूरी कर नामांकन प्रक्रिया आगे बढ़ायी जा सके.
नामांकन के लिए 2800 आवेदन मिले
67 निजी स्कूलों में बीपीएल कोटा से नामांकन के लिए 2800 आवेदन मिले हैं. इसमें से 670 बच्चों का चयन किया गया है. 23 स्कूलों को छोड़ शेष 44 स्कूलों में जिला शिक्षा विभाग के पास 263 आपत्ति प्राप्त हुई है. वहीं आयोग को करीब 200 आवेदन मिले हैं.
ऑनलाइन हो प्रक्रिया
झारखंड बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील वर्मा व सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने डीएसई से नामांकन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की बात कही. जिला शिक्षा विभाग की ओर से अगले सत्र से प्रक्रिया ऑनलाइन होने की बात कही गयी. ऑफ लाइन के साथ ही ऑफ लाइन आवेदन की भी व्यवस्था होगी.
जीपी के मंतव्य से कराया गया अवगत
जिला शिक्षा विभाग की ओर से जीपी से मंतव्य मांगा गया था. इसपर जीपी ने कहा है कि आयोग आपत्तियों को देख सकता है लेकिन नामांकन पर रोक नहीं लगा सकता है. मामले की जानकारी उपायुक्त संदीप सिंह को विभाग की ओर से दी गयी है.
Also Read: धनबाद में भीषण बिजली संकट से उद्योग-धंधे, कारोबार प्रभावित, लोग परेशान
तीन दिन में पूरी होगी जांच की प्रक्रिया
गुरुवार को किड्स गार्डेन, डीएवी बरोरा समेत अन्य स्कूलों की फाइल खोली गयी और आपत्ति दर्ज कराने वाले अभिभावकों से संपर्क किया गया. अभिभावकों का कहना है कि पोचरी गांव में एक ही दूरी को 500 मीटर, एक किलोमीटर और डेढ़ किलोमीटर बताया गया है. टीम ने कहा कि इसका फिजिकल वेरिफिकेशन किया जायेगा. तीन दिन में जांच प्रक्रिया पूरी कर नामांकन के लिए लिस्ट फाइनल किया जायेगा.