BPSC TRE 2023 फाइनल आंसर की bpsc.bih.nic.in पर जारी, यहां देखें क्यों हो रही रिजल्ट में देरी

BPSC TRE 2023 Final Answer key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 2023) की अंतिम उत्तर BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है.

By Bimla Kumari | October 16, 2023 12:09 PM

BPSC TRE 2023 Final Answer key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 2023) की अंतिम उत्तर BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है. आयोग द्वारा इस सप्ताह बिहार टीआरई 2023 परिणाम जारी होने की उम्मीद है.

नेगेटिव मार्किंग नहीं

बिहार टीआरई 2023 फाइनल आंसर की और उसकी प्रतिक्रिया, जो आयोग द्वारा फाइनल आंसर की के साथ जारी की गई थी, का उपयोग उम्मीदवार अपने अंक निर्धारित करने के लिए कर सकते हैं. कोई नकारात्मक ग्रेडिंग नहीं होगी, प्रत्येक सटीक प्रतिक्रिया के लिए उम्मीदवारों को एक अंक प्राप्त होगा.

परीक्षा पास करने के लिए कितने अंकों की जरूरत

बिहार टीआरई 2023 के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 40% प्राप्त करना होगा. निम्न सामाजिक-आर्थिक वर्ग के उम्मीदवारों को संभावित अंकों का 36.5% प्राप्त करना होगा, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों को संभावित अंकों का 34% प्राप्त करना होगा. बिहार टीआरई 2023 के लिए, जो उम्मीदवार महिला या विकलांग (दिव्यांग) के रूप में पहचान रखते हैं, उन्हें संभावित अंक का 32% प्राप्त करना होगा. इसके अतिरिक्त, उन्होंने आवेदकों से आग्रह किया था कि जब पैनल 1,634 मेरिट सूची बना रहा हो तो वे धैर्य रखें.

इस दिन जारी होगा रिजल्ट

बीपीएससी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट तैयार करने में जुटा है. हालांकि, इस मामले में बीएड अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान खंडपीठ द्वारा इसे मुख्य न्यायाधीश के बेंच में स्थानांतरित करने के कारण हो सकता है कि इसका रिजल्ट अंतिम समय में रोक दिया जाये. मामले में 20 अक्तूबर को ही सुनवाई होनी है, लिहाजा कोर्ट के निर्णय के बाद ही प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट आ सकता है. ऐसे में पहले चरण में केवल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का ही रिजल्ट निकलेगा.

चयनित शिक्षकों को योगदान कराने की तैयारी में जुटा विभाग

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से चयनित किया जाने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के योगदान की तैयारी करने के लिए सचिवालय में रविवार को भी बैठक हुई. बैठक में चयनित शिक्षकों की ट्रेनिंग और उनके दस्तावेजों की जांच के संदर्भ में चर्चा की गयी. इस बैठक में सभी निदेशक भी मौजूद रहे. दाेपहर 12 बजे से अपर मुख्य सचिव ने स्टेज थ्री रिपोर्ट की समीक्षा की. इसके अलावा राज्यकर्मियों को अस्थायी कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रोन्नति देने के संदर्भ में मंथन किया गया. विभागीय जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से शिक्षकों के चयन की अनुशंसा मिलते ही दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जिला स्तर पर बाकायदा कैंप लगाया जायेगा. साथ ही एससीइआरटी के जरिये शिक्षकों का प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा कराया जायेगा. इसके लिए एससीइआरटी ने तैयारी पूरी कर ली है.

रिजल्ट के लिए 1634 मेरिट लिस्ट बनाई जा रही है

अतुल प्रसाद ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर रिजल्ट के जल्द निकलने की बात करते हुए कहा था कि इसमें लग रहे समय की वजह 1634 मेरिट लिस्ट का एक साथ बनाया जाना है. अलग-अलग आरक्षण श्रेणी और विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के 43 अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनायी जा रही है. साथ ही सभी 38 जिलों के लिए भी इन्हें अलग अलग बनाया जा रहा है. इन सबसे मेरिट लिस्ट की कुल संख्या बढ़कर बहुत अधिक हो गयी है, जिनको अंतिम रूप देने में समय लग रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था ‘विश्वास करें या न करें, टीआरई परिणामों की घोषणा में 43*38 = 1634 योग्यता सूची तैयार करना शामिल है. अभ्यर्थी धैर्य रखें और हमें अपना काम करने दें’

Also Read: BPSC Teacher Result 2023 Live: बिहार शिक्षक रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों की बढ़ी धड़कनें, इस दिन आएगा परिणाम
Also Read: Indian Navy: भारतीय नौसेना में 224 एसएससी अधिकारियों के लिए join Indianavy.gov.in पर करें आवेदन, जानें सैलरी
Also Read: JOB: इस सप्ताह आवेदन के लिए सरकारी नौकरियों की देखें लिस्ट, भारतीय नौसेना से लेकर एम्स तक इतने सीट खाली
Also Read: How To Crack UGC NET: पहले प्रयास में यूजीसी नेट कैसे क्रैक करें? ये है आसान टिप्स

Next Article

Exit mobile version