Odisha News: दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नब दास को दी गई श्रद्धांजलि, स्मृतियों को किया गया याद

ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नब दास को झारसुगुड़ा में ब्राह्मण समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. ट्रस्ट द्वारा उनके स्मृतियों को याद भी किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 11:32 AM

झारसुगुड़ा. ब्राह्मण समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नवदास की स्मृति में शनिवार की शाम स्थानीय झंडा चौक पर एक शोकसभा आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के ट्रस्टी व टाउन बीजद के अध्यक्ष संदीप अवस्थी ने की. इस अवसर पर शहर के विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं समेत ट्रस्ट के अध्यक्ष बालगोविंद मिश्रा, राउरकेला के विधायक शारदा नायक सहित अन्य लोगों ने दिवंगत नव किशोर दास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

इसके बाद एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई तथा दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की सद्गति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर ट्रस्टी मुकेश तिवारी, डॉ सरोज कुअंर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरालाल लोकचंदानी, ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनें, वरिष्ठ बीजद नेता तापस राय चौधरी, फादर रोड्रिक समेत बीजद की महिला नेता संयुक्ता महापात्र समेत अन्य सभी ने नवदास को विकास पुरुष बताया तथा उनकी मौत झारसुगुड़ा जिले के लिये अपूरणीय क्षति बतायी.

नव दास ने झारसुगुड़ा के विकास के लिए किया था अभूतपूर्व काम

इस अवसर पर बताया गया कि दिवंगत मंत्री नवदास ने झारसुगुड़ा का विकास करने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की थीं. इसमें नया जिला अस्पताल का निमाण, निर्माणाधीन स्टेडियम, बेहरामाल में नवनिर्मित 1400 सीटों का कल्याण मंडप, निर्माणाधीन चौकीपाड़ा व सरबहाल रेलवे ओवरब्रिज समेत विकास की अन्य तमाम परियोजनाएं शामिल हैं. अन्य में सिद्धार्थ अवस्थी, संजीव तिवारी,सुशील तिवारी,अतुल शुक्ला,मनोज मिश्रा,दिलीप शर्मा, लक्ष्मी निवास खेतान,अशोक जैन सहित शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में शहर के लोग दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version