25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जानें रणबीर-आलिया की फिल्म कब और कहां देख पायेंगे आप

ब्रह्मास्त्र में 'शिवा' की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर ने कहा, "ब्रह्मास्त्र हम सभी के लिए एक अद्भुत यात्रा रही, जिसमें सब कुछ लार्जर दैन लाइफ था. कहानी, विज़्वल इफेक्ट, संगीत, इन सभी ने हमारे ऑन स्क्रीन अनुभव को शानदार बनाया.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म में इन दो स्टार्स के अलावा अमिताभ बच्चन,मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं. यह अभूतपूर्व कलाकारों सहित एक दिलचस्प कहानी, शानदार वीएफएक्स और चार्ट-टॉपिंग संगीत के साथ बनी फिल्म है, जो दर्शकों के लिए एक नई कहानी के साथ एक नया अनुभव है. फिल्म आज यानी रविवार 26 मार्च को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर प्रसारित होने जा रहा है.

26 मार्च को स्टार गोल्ड पर प्रसारित होगी ब्रह्मास्त्र

इसे लेकर निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, “ब्रह्मास्त्र एक ऐसी फिल्म है, जिसका आइडिया मेरे दिमाग में लगभग एक दशक से था. आध्यात्मिक भारत से प्रेरणा लेते हुए हमने इसमें अत्याधुनिक दृश्य प्रभावों का एक नया आयाम जोड़ा, जिससे यह फिल्म आज के दर्शकों को प्रभावित करे. 26 मार्च को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर इसका वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है. सच पूछिए तो मैं उत्सुकता से इंतज़ार कर रहा हूँ कि हमारी फिल्म ब्रह्मास्त्र को पूरा देश देखे.”

ब्रह्मास्त्र हम सभी के लिए एक अद्भुत यात्रा रही

ब्रह्मास्त्र में ‘शिवा’ की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर ने कहा, “ब्रह्मास्त्र हम सभी के लिए एक अद्भुत यात्रा रही, जिसमें सब कुछ लार्जर दैन लाइफ था. कहानी, विज़्वल इफेक्ट, संगीत, इन सभी ने हमारे ऑन स्क्रीन अनुभव को शानदार बनाया. ब्रह्मास्त्र को अगर मैं एक दृश्य उत्सव कहूँ तो गलत नहीं होगा, जिसे हम पूरे परिवार के साथ बैठकर बिना किसी उलझन के देख सकते हैं. तो तैयार हो जाइए 26 मार्च को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर इसके प्रीमियर के लिए.

रोमांच और सुपरहिट गानों से भरपूर है

फिल्म में ईशा की भूमिका निभा रहीं आलिया भट्ट ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि ब्रह्मास्त्र 26 मार्च रविवार को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर अपने वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के साथ अब और भी बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने जा रहा है. ब्रह्मास्त्र की दुनिया रोमांचक होने के साथ साथ भावनाओं, रोमांच और सुपरहिट गानों से भरपूर है. मैं उत्साहित हूं कि हमारे बहुत से दर्शक इसे अपने घरों में अपने पूरे परिवार के साथ आराम से देखेंगे.

Also Read: स्मृति ईरानी ने पिता की धमकी के बाद मैकडॉनल्ड्स में की थी क्लीनर की नौकरी, बोलीं- 6 दिन काम और…
शक्तिशाली भूमिका निभाकर मज़ा आया

अंधेरों की रानी-जूनून के रूप में अपने दर्शकों को प्रभावित करने वाली मौनी रॉय ने कहा, “यह जीवन में एक बार आने वाली भूमिका है और मुझे फिल्म में इस शक्तिशाली भूमिका निभाकर बहुत मजा आया. मैं बहुत खुश हूं कि 26 मार्च रविवार को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर होने जा रहे इसके वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के साथ मेरे काम को अधिक से अधिक दर्शक देखेंगे. कृपया अपने परिवार के साथ इस फिल्म का आनंद लें.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें