Loading election data...

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी में नहीं थम रहा ब्रेन मलेरिया, बोकड़ाबांध की सुशीला कोमा में

स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया. कोरोना के नये वैरिएंट की संभावना को देखते हुए एहतियात एवं पूर्व सर्तकता को लेकर सीएस डॉ अनंत कुमार झा के निर्देश पर अस्पताल परिसर में मॉक ड्रिल किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2023 5:44 AM

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड में अब भी मलेरिया व ब्रेन मलेरिया से लोग आक्रांत हैं. सदर अस्पताल में फिलहाल दो रोगियों का इलाज चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार बोकड़ाबांध गांव की 11 वर्षीय सुशीला हांसदा ब्रेन मलेरिया की वजह से कोमा में चली गयी है. बेहोशी की हालत में रविवार की दोपहर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुंदरपहाड़ी के तीन वर्षीय शशिराम मरांडी का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सुशीला की जांच शनिवार को डमरूहाट स्वास्थ्य केंद्र में हुई, जहां ब्रेन मलेरिया पॉजिटिव पाया गया. दवा दिये जाने के बाद रोगी को वापस घर बोकड़ाबांध ले जाया गया. रविवार को अचानक बेहोशी की स्थिति पर डमरूहाट अस्पताल लाया गया. वहां इंजेक्शन दिये जाने के बाद गाेड्डा रेफर कर दिया गया. पिता सोमलाल हांसदा व मां संझली हेंब्रम ने बताया कि पुत्री की हालत खराब हो जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी लाया गया. जहां से विश्व आदिवासी अकिल ऐवेन संगठन के अध्यक्ष संजय किस्कू द्वारा गोड्डा लाया गया. डॉ राजन व राजेंद्र भगत ने बताया कि रोगी के कोमा में चले जाने से खतरा बना हुआ है. वहीं शशिराम की स्थिति में सुधार है. सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि रोगी को आवश्यक दवा दी जा रही है.

सदर अस्पताल में कर्मियाें ने कोरोना के नये वैरिएंट की संभावना को लेकर मॉक ड्रिल

स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया. कोरोना के नये वैरिएंट की संभावना को देखते हुए एहतियात एवं पूर्व सर्तकता को लेकर सीएस डॉ अनंत कुमार झा के निर्देश पर अस्पताल परिसर में मॉक ड्रिल किया गया. दौरान डीएस के साथ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र भगत व डॉ राजन के साथ कर्मियों ने मॉक ड्रिल किया. पीपी किट्स पहने कर्मियों ने एंबुलेंस से रोगी को उतारकर एवं उसे अस्पताल में ले जाया गया तथा आवश्यक दवा के साथ ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था की गयी. सीएस डॉ अनंत झा ने बताया कि हम ऐसी वैरिएंट की संभावना को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के बड़ा पाकतरी पंचायत के 22 गांवों में लगा मलेरिया जांच शिविर

Next Article

Exit mobile version