कोलकाता में खुलेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शाखा कार्यालय, आज राज्य सचिवालय में होगा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
छह मार्च को विधानसभा में मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी थी. करार पर हस्ताक्षर के लिए राज्य सचिवालय, नबान्न में तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं. करार पर हस्ताक्षर के बाद विभिन्न देशों से सीधे बंगाल के वाणिज्यिक संबंध का रास्ता साफ हो जायेगा.
अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर (World Trend Center) का शाखा कार्यालय खोलने के लिए मंगलवार को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में नबान्न सभागार में करार पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अधिकारियों के साथ करार पर हस्ताक्षर किया जायेगा. गत छह मार्च को विधानसभा में मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी थी. करार पर हस्ताक्षर के लिए राज्य सचिवालय, नबान्न में तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं.
करार पर हस्ताक्षर के बाद विभिन्न देशों से सीधे बंगाल के वाणिज्यिक संबंध का रास्ता साफ हो जायेगा. 15 मार्च को नबान्न के सभागार में (Industrial Promotion Board)इंडस्ट्रियल प्रमोशन बोर्ड की बैठक में भी मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी थी. 35 लाख वर्ग फुट की जमीन पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के कार्यालय को बनाया जायेगा. इस काम में करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. यहां से 30 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. मुख्यमंत्री का कहना था कि केवल सरकारी ही नहीं बल्कि निजी क्षेत्र में भी नौकरी होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अधिकारी कोलकाता में एक शाखा बनाना चाहते हैं. इसके जरिये कोलकाता से ही भारत के पूर्वी राज्यों में सीधे वाणिज्यिक गतिविधियों को वह अंजाम दे सकेंगे. मुख्यमंत्री को उन्होंने अपनी इस योजना के बारे में बताया है.
उनके प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री ने प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ इसकी चर्चा की. उन्हें कहां जमीन दी जायेगी, इसकी जानकारी करार पर हस्ताक्षर होने के बाद ही हो सकेगी. प्रस्ताव मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि पूर्वांचल के प्रमुख शहर के तौर पर कोलकाता को चुना गया है. वह चाहती हैं कि देश के पूर्वांचलन के साथ वाणिज्य का रास्ता कोलकाता ही बने.