WB News : ब्रात्य बसु ने बदला बयान,जाने स्कूलों में 45000 रिक्त शिक्षक पदों काे लेकर क्या कहा…

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु 24 घंटे के भीतर राज्य में शिक्षक रिक्तियों को लेकर अपना बयान बदल रहे हैं. मंगलवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बासु ने विधानसभा में कहा था कि राज्य में शिक्षकों की रिक्तियों की संख्या 781 है.

By Shinki Singh | December 6, 2023 6:34 PM
an image

कोलकाता,भारती जैनानी : पश्चिम बंगाल में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ( Education Minister Bratya Basu) ने कहा कि राज्य के स्कूलों में उच्च माध्यमिक में 5,500, माध्यमिक में 11,765, उच्च प्राथमिक में 14,339 और प्राथमिक में 11,765 रिक्तियां हैं. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु 24 घंटे के भीतर राज्य में शिक्षक रिक्तियों को लेकर अपना बयान बदल रहे हैं. मंगलवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बासु ने विधानसभा में कहा था कि राज्य में शिक्षकों की रिक्तियों की संख्या 781 है, बुधवार को उन्होंने कहा कि यह संख्या 55000 है. मंत्री के इस बदले हुए बयान पर विपक्ष ने हमला बोल दिया है.

बुधवार को विधानसभा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ब्रात्य बसु ने कहा कि उच्च माध्यमिक में 5,500, माध्यमिक में 11,765, उच्च प्राथमिक में 14,339 और प्राथमिक में 11,765 रिक्तियां हैं. कुल मिलाकर, राज्य सरकार ने संबंधित बोर्डों को लगभग 45,000 रिक्तियों को भरने की सिफारिश की है. मंत्री ने कहा, ‘ मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि रिक्ति राज्य सरकार के हाथ में है. हालांकि मैंने अपने भाषण में कहा है कि संख्या निश्चित नहीं है.

Also Read: WB News : शुभेंदु अधिकारी का दावा, पीएम मोदी को हराने के लिए ममता बनर्जी को पांच बार लेना होगा जन्म

बता दें, शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मंगलवार को विधानसभा में कहा था, ””वर्तमान में राज्य में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की 267 रिक्तियां हैं. उच्च प्राथमिक के मामले में यह संख्या 473 है. माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 28 पद रिक्त हैं. उच्च माध्यमिक के मामले में, रिक्तियों की संख्या केवल 13 है. कुल मिलाकर, राज्य में शिक्षकों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 781 है. बाद में बुधवार को उन्होंने बयान बदला.

Also Read: नीतीश कुमार अस्वस्थ, ममता बनर्जी के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम, टली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक

सीपीएम केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने भाईचारे के इस बदलाव के लिए उन पर हमला किया. उन्होंने कहा, ”मैंने कल कहा था कि 2022 में राज्य में रिक्तियों की संख्या 2.5 लाख होगी. शिक्षा मंत्री प्राइमरी स्तर पर गड़बड़ी कर रहे हैं. दरअसल, जानकारी छुपाने और गलत जानकारी देने की मानसिकता बन गयी है. बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ”ब्रात्य बासु अच्छा ड्रामा करते हैं. शिक्षा विभाग में वह ड्रामा न करें तो बेहतर है. बंगाल में लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य बिना रोजगार के अंधकार में है.

Also Read: WB : अमित शाह की अध्यक्षता वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल जानें क्याें..

Exit mobile version