Loading election data...

Breaking News: देश में कोरोना से 199 की मौत, 5709 एक्टिव केस, आज तेजी से बढ़ रहे मामले

कोरोना वायरस (COVID-19) से पूरी दुनिया बेहाल है. मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.भारत की बात करें तो गुरुवार को महामारी के 781 नए मामले दर्ज हुए. किसी एक दिन में संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है जो पिछले बड़े आंकड़े से 30 फीसदी ज्यादा है. देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 6 हजार 412 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 199 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण है. अब पूरे देश का ध्यान इस बात पर है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा या फिर आगे बढ़ेगा. इसी बीच हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा को लेकर भारत और पीएम मोदी को धन्यवाद कहना देशों के द्वारा जारी है. ब्राजील और अमेरिका के बाद अब इजरायल ने भी संकट के इस घड़ी में साथ देने के लिए भारत को शुक्रिया कहा है. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

By Utpal Kant | May 15, 2024 3:54 PM

मुख्य बातें

कोरोना वायरस (COVID-19) से पूरी दुनिया बेहाल है. मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.भारत की बात करें तो गुरुवार को महामारी के 781 नए मामले दर्ज हुए. किसी एक दिन में संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है जो पिछले बड़े आंकड़े से 30 फीसदी ज्यादा है. देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 6 हजार 412 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 199 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण है. अब पूरे देश का ध्यान इस बात पर है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा या फिर आगे बढ़ेगा. इसी बीच हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा को लेकर भारत और पीएम मोदी को धन्यवाद कहना देशों के द्वारा जारी है. ब्राजील और अमेरिका के बाद अब इजरायल ने भी संकट के इस घड़ी में साथ देने के लिए भारत को शुक्रिया कहा है. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

आज बढ सकते हैं मामले

पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 सौ ज्यादा हो गई है. 199 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. आज भी कई राज्यों से दर्जनों कोरोना एक्टिव केस की जानकारी सामने आय़ी है.

पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री फोन पर की चर्चा

कोरोना वायरस से जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मित्र जापानी पीएम के साथ अच्छी चर्चा हुई. उनके मुताबिक, शिंजो आबे ने कहा, भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक भागीदारी कोरोना महमारी पर दुनिया, हमारे लोग और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए नई तकनीक और समाधान विकसित करने में मदद कर सकती हैं.

पाकिस्तान ने मांगे 3 मिलियन डॉलर

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (SAARC) ने आपातकालीन फंड बनाने के घोषणा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सार्क देशों ने कोरोना वायरस फंड बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि फंड को लेकर जहां तक भारत का संबंध है, प्रधानमंत्री द्वारा की गई प्रतिबद्धता अपने अंतिम चरण में है. भारत द्वारा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका तक जरूरी सेवाओं को पहुंचा दिया गया है. खबर है कि पाकिस्तान ने कोविड-19 से निपटने के लिए सार्क से 3 मिलियन डॉलर की सहायता मांगी है.

11 लाख मजदूरों के खाते में जाएगा 1000 रुपये

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया. कहा कि कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की हरसभंव मदद की जाएगी. पहले चरण में 11 लाख मजदूरों को उनके खाते में 1000 रूपया ट्रांसफर किया जाएगा.

मुंबई-पुणे की 5 जेल लॉकडाउन

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-पुणे की 5 जेलों को बंद करने के आदेश दिए. मुंबई केंद्रीय कारागार, ठाणे जेल, यरवडा जेल, भायखला जेल कल्याण जेल को अगले आदेश तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने को कहा गया.

पिछले 12 घंटें में 30 की मौत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल मामले 6,412 हुए. 199 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 503 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में पिछले 12 घंटें में कोरोना के 547 नए केस, 30 की मौत, कुल संक्रमित करीब साढ़े छह हजार.

मेलानिया ट्रंप ने लोगों को दी मास्क पहनने की सलाह

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अमेरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सीडीएस लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर शोध कर रहा है और उन्होंने लोगों को कपड़े के मास्क पहनने की हिदायत दी है. उनके अनुसार, जिन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना मुश्किल हो वहां जरूर मास्क पहनें.

इजरायल ने कहा- थैंक्यू मोदी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है. उन्होंने इजरायल के सभी नागरिकों की ओर से आभार प्रकट किया. इससे पहले ब्राजील और अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत और पीएम मोदी को इस दवा के लिए धन्यवाद कहा था.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आए

कोरोना पॉजिटिव ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति में सुधार है. वह अब इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से बाहर आ गए हैं. डाउनिंग स्ट्रीट ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. 55 वर्षीय बोरिस जॉनसन को रविवार को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.

Next Article

Exit mobile version