लाइव अपडेट
शहीदों को किया सलाम
आज CRPF का शौर्य दिवस है. इस अवसर परर पीएम मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.
Sacrifices of brave martyrs will never be forgotten: PM Narendra Modi on CRPF Valour Day
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/OxabsWN4s4 pic.twitter.com/xuGv1c0BzZ
भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
भोपाल एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने प्रबंधन को पत्र लिख कर दो डॉक्टरों के साथ मारपीट और पुलिस द्वारा गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. कहा है कि ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टरों को पुलिस ने लाठी से पीटा.
The Resident Doctors’ Association at AIIMS Bhopal has written a letter to the Director of the institute regarding "abusive behaviour and physical assault by policemen on resident on-duty doctors".#MadhyaPradesh pic.twitter.com/sTtKLjIWHf
— ANI (@ANI) April 9, 2020
तबलीगी जमात के 426 पॉजिटिव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- दिल्ली में अब तक 669 कोरोना मरीजों में तबलीगी जमात के 426 पॉजिटिव
दिल्ली में डॉक्टर, नर्स और सफाईकर्मी को हुआ कोरोना
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान अस्पताल में एक डॉक्टर , एक नर्स और सफाईकर्मी में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि. अस्पताल के 15 कर्मियों को होम कोरेंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही अब दिल्ली में 21 स्वस्थ्यकर्मी इस घातक वायरस की चपेट में आ गये हैं.
Delhi: A doctor, a member of nursing staff and a sanitation worker at Delhi State Cancer Institute test positive for COVID19, a total of 21 healthcare workers here have tested positive. The samples of 19 admitted patients also sent for testing. 45 hospital staff home quarantined
— ANI (@ANI) April 9, 2020
अब ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा- थैंक्यू मोदी
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीख करते हुए धन्यवाद कहा है. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत और भारतीयों की सराहना की. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत को शुक्रिया कह चुके हैं.
Brazil Pres Jair Bolsonaro in his address to the nation thanked PM Modi for helping Brazil with Hydroxychroloquine. He said, "As an outcome of my direct conversation with Indian PM, we'll receive, raw materials to continue our production of Hydroxychloroquine to treat COVID-19". pic.twitter.com/awn3MYuem4
— ANI (@ANI) April 9, 2020
देशभर में 166 लोगों की मौत
देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार 734 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 166 तक पहुंच गया है. हालांकि 473 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1135 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से 669 लोग संक्रमित हैं. इसमें से अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली- यूपी और एमपी में कई इलाके सील
21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि भी खत्म होने को है. कई राज्य सरकारों की ओर से इस अवधि को बढ़ाने की अपील की गई है, जिसपर केंद्र को फैसला लेना है. लेकिन इससे पहले कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना वायरस के केस के हॉटस्पॉट बनी जगहों को सील करने का काम किया है, ताकि किसी तरह से कोरोना फैल ना पाए. सबसे पहले उत्तर प्रदेश ने ऐसा किया, फिर शाम होते-होते दिल्ली और मध्य प्रदेश की ओर से भी ऐलान कर दिया गया.
झारखंड में नौ नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले
झारखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बोकारो में कोरोना चार नये संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें बोकारो के तेलो गांव की कोरोना पॉजिटिव महिला के चार परिजन शामिल हैं. इधर, रांची में भी पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ए.एण कुलकर्णी ने ये जानकारी दी.
4 more confirmed cases of COVID 19 reported in the state- 1 from a COVID19 infected family in Ranchi and the other 3 from an infected family in Bokaro; Total positive cases in the state are 13: Jharkhand Health Secretary Nitin Madan Kulkarni.
— ANI (@ANI) April 9, 2020