25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BREAKING : पूर्वी चंपारण में मिला कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मरीज, सीवान और नालंदा में अब 29-29 मामले

बिहार के नये जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना संदिग्ध मरीजों के भेजे गये सैंपल की जांच रिपोर्ट बुधवार को आने के बाद कोरोना संक्रमित जिलों में पूर्वी चंपारण का नाम भी शामिल हो गया. बिहार में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 131 हो गयी है.

पटना : बिहार के नये जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना संदिग्ध मरीजों के भेजे गये सैंपल की जांच रिपोर्ट बुधवार को आने के बाद कोरोना संक्रमित जिलों में पूर्वी चंपारण का नाम भी शामिल हो गया. बिहार में कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 131 हो गयी है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच के लिए भेजे गये सैंपल की बुधवार को आयी रिपोर्ट में पांच लोग संक्रमित पाये गये हैं. इनमें तीन राजधानी पटना, नालंदा के एक और पूर्वी चंपारण के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. राजधानी पटना के खाजपुरा में 30 वर्ष और 57 वर्ष की दो महिलाओं के अलावा 62 वर्ष के पुरुष में कोरोना संक्रमण पाया गया है. वहीं, नालंदा जिले के बिहारशरीफ में 26 वर्षीया महिला कोरोना वायरस पीड़ित मिली है. इसके अलावा पूर्वी चंपारण के फेनहारा निवासी एक पुरुष की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि करते हुए कहा है कि बिहार में पांच और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नये मामलों के सामने आने के बाद बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 131 पहुंच गयी है. अब नये कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क की ट्रेसिंग की जा रही है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार संख्या

सीवान- 29

नालंदा- 29

मुंगेर- 27

बेगूसराय – नौ

पटना – 11

बक्सर- आठ

गया – पांच

गोपालगंज – तीन

नवादा – तीन

सारण – एक

लखीसराय – एक

भागलपुर – एक

वैशाली – एक

भोजपुर – एक

रोहतास – एक

पूर्वी चंपारण – एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें