Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में गोवंश की तस्करी का धंधा बंद नहीं हो रहा है.गोवंश की तस्करी और गोवध रोकने को भुता थाना पुलिस ने 25 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.यह आरोपी गोतस्करी के मामलों में पिछले कुछ वर्ष में जेल जा चुकें हैं.
भुता थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मल्हपुर गांव निवासी सईद (32 वर्ष), खालिद (48 वर्ष), अफसर (24 वर्ष), सरताज (28 वर्ष), आजाद (27 वर्ष), जाहिद (32 वर्ष), रहगुल (50 वर्ष), भुता थाना क्षेत्र के गजनेरा गांव निवासी निवासी मनोज सोनकर (32 वर्ष), लाड़पुर मिर्जापुर निवासी हारिश (30 वर्ष), नन्हे खां (32 वर्ष), फिरासत (32 वर्ष), जाहिद खां (43 वर्ष), दिलशाद खां (28 वर्ष), भूरा खां (42 वर्ष), नन्हें खां (36 वर्ष), इमरान खां (25 वर्ष), साबिर (45 वर्ष), पप्पू (30 वर्ष), बड़े उर्फ मिशरयार खां (27 वर्ष), नेती (27 वर्ष), रहीस खां (35 वर्ष), भवनपुर न्यामतुल्ला गांव निवासी शराफत (50 वर्ष), इरफान (38 वर्ष), फैजनगर गांव निवासी मुमताज (47 वर्ष) के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.
Also Read: Ayodhya News: एयरपोर्ट अथॉरिटी को लीज पर दी जाएगी अयोध्या एयरपोर्ट की जमीन, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
यह आरोपी गोवंश की तस्करी एवं गोवध में कुछ समय पहले जेल जा चुकें हैं.इसके बाद भुता थाना पुलिस ने प्रशासन को गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के लिए पत्रावली भेजी थी.प्रशासन ने थाने की रिपोर्ट पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है.इसके अलावा इज्जतनगर थाना पुलिस ने भी गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है.दो दिन पूर्व भी पांच गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजा था.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद