चतरा जिले के टंडवा प्रखंड अंतर्गत तेलियाडीह पंचायत के असनालेबड़ गांव में जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. एक ओर घर जल रहा था, दूसरी ओर दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे. इस दौरान घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. दूल्हा-दुल्हन ने जले घर में ही प्रवेश किया और तमाम रस्में निभायी.
असनालेबड़ गांव के इंद्रदेव यादव अपने बेटे की बारात लेकर लातेहार गये थे. इसी बीच इनके घर में आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. शादी के बाद घर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन ने इसी जले घर में प्रवेश कर परंपरा और रस्में निभायीं.
घटना के संबंध में बताया गया कि चतरा के टंडवा प्रखंड में रहने वाले इंद्रदेव यादव के दो बेटे रंजीत व संजीत की शादी बुधवार को होनी थी. जिसे लेकर परिवार के सभी सदस्य बुधवार शाम लातेहार के नगर भगवती मंदिर शादी कराने गये थे. घर की देखरेख के लिए बड़े भाई जितेंद्र यादव घर पर रह गये. रात में बड़े भाई घर का मुख्य दरवाजा लगाने के लिए निकले, तो देखा कि छत में आग लगी है.
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बारात गये परिजनों को दी. उस वक्त दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे. सूचना मिलने पर बारात में गये लोग घर लौट आये. इधर, पुलिस की सूचना पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
Also Read: चतरा में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, घर मे सो रहे युवक की बचाई जान
आग लगने की घटना में इंद्रदेव यादव व उनके भाई दशरथ यादव का घर पूरी तरह जल गया. लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. घर में लगाये गये टेंट, गद्दे, गहने, नकद, बाइक, कपड़े समेत अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गये. गुरुवार सुबह जब वर-वधू घर पहुंचे, तो द्वार प्रवेश की परंपरा करनी थी. दोनों को जले हुए घर में ही प्रवेश कराया गया.