बगहा में इंतजार करती रही दुल्हन, शादी की जगह हवालात पहुंच गया दूल्हा, जानें क्या है पूरा मामला
बगहा के रामनगर में होने वाली इस शादी में दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रह गयी और दूल्हा हवालात पहुंच गया. शादी से पहले पुलिस ने दूल्हे और उसके कुछ साथियों को साढ़े तीन लीटर शराब के साथ पकड़ा. इसी कारण से उसे जेल जाना पड़ा और दुल्हन इंतजार करती रह गयी.
शादियों के इस सीजन में प्रतिदिन हजारों लोग शादी के अपनी बारात लेकर ससुराल पहुंच रहे हैं. लेकिन बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां युवक अपनी बारात ससुराल लेकर जा पाता कि उससे पहले ही उसे हवालात की हवा खानी पड़ी. दरअसल बगहा में हो रही एक शादी में बारातियों को शराब पीने की तैयारी थी. पुलिस को इस बात की खबर लग गयी और जब दूल्हे के घर में सेहरा पहनाने की तैयारी चल रही थी उसी वक्त पुलिस ने युवक को शराब के साथ हवालात भेज दिया.
शराब पीने को लेकर पुलिस ने भेजा जेल
बगहा के रामनगर में होने वाली इस शादी में दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रह गयी और दूल्हा हवालात पहुंच गया. रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव में दूल्हे की तरफ से बारातियों को शराब पिलाने की तैयारी थी. इसी कारण से दूल्हे साजिद को हवालात की हवा खानी पड़ी. पुलिस ने दूल्हे के साथ उसके दो साथियों को भी साढ़े तीन लीटर चुलाई शराब के साथ हिरासत में लिया है.
दुल्हन दूल्हे का करती रही इंतजार
पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले कर गयी जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गयी. जांच के बाद युवक को जेल भेज दिया. पुलिस ने जब साजिद को गिरफ्तार किया तो उन्हें उसकी शादी के बारे में पता नहीं था. गिरफ़्तारी के बाद साजिद की शादी की बात पता चली, लेकिन जेल जाने के कारण उसकी बारात दुल्हन के घर नहीं जा पायी. 18 फरवरी को होने वाली इस शादी के लिए दोनों पक्ष जोर शोर से तैयारी कर रहे थे. इसी बीच दूल्हे और उसके भाई ने शराब पी ली. ऐसे में अब उनपर शराब का रंग तो चढ़ा लेकिन शादी का रंग फीका रह गया.
Also Read: Bihar News : बेगूसराय में भैंस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रहा था पशुपालक, डूबने से गयी जान