15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: डीजे बजाने से मना करने पर दुल्हन के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या, घर का था इकलौता चिराग

गोरखपुर में डीजे बजाने से मना करने पर दुल्हन के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था.

Gorakhpur News: गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग के पास स्थित रिमझिम मैरिज हॉल में अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आए एक युवक को बारातियों ने पीट-पीटकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक, मृतक राहुल चौधरी अपनी चचेरी बहन प्रियंका की शादी में शामिल होने के लिए रिमझिम मैरिज हॉल पहुंचा था. शादी में डीजे पर नाचने को लेकर बाराती और राहुल के बीच में विवाद हो गया जिसके बाद बारातियों ने पीट-पीटकर राहुल की हत्या कर दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात गोरखनाथ थाना क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग के पास स्थित रिमझिम मैरिज हॉल में शादी का आयोजन था. शादी में पीपीगंज क्षेत्र के रमापति चौधरी के बेटे गौरव की बारात आई हुई थी. शादी के दौरान बाराती पक्ष देर रात तक डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. इसी दौरान दुल्हन के चचेरे भाई राहुल चौधरी ने डीजे बंद करने का आग्रह किया. इस बीच डांस कर रहे बाराती युवकों की लड़की पक्ष से लड़ाई शुरू हो गई जिसके बाद बारातियों ने राहुल चौधरी को ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: UP Election 2022: गोरखपुर की चुनावी रैली में गरजे VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी, संजय निषाद को बताया ‘शैतान’

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि इस पूरे विवाद के बीच किसी तरीके से शादी की रस्में पूरी कराई गई. सुबह शादी खत्म होने के बाद लड़की की विदाई भी हो गई. उधर पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

Also Read: PM मोदी का मिशन पूर्वांचल, एक महीने में तीसरा गोरखपुर दौरा, AIIMS और फर्टिलाइजर प्लांट का करेंगे उद्घाटन

मृतक राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और आईटीआई की पढ़ाई करने के बाद शटरिंग का काम भी करता था. साथ ही, राहुल बीए का छात्र भी था. राहुल के पिता हरीश चंद्र राजगीर मिस्त्री हैं. मृतक राहुल का परिवार मूल रूप से चिलुआताल थाना क्षेत्र के रामनगर विशुनपुर गांव के निवासी हैं.

(रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें