पूर्वी सिंहभूम के मोहनाडीह नदी पर जल्द बनेगा पुल, विधायक संजीव सरदार की पहल से ग्रामीणों में खुशी

काफी अरसे बाद पूर्वी सिंहभूम के मोहनाडीह नदी पर पुल बनेगा. पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल पर पुल निर्माण के लिए टेंडर की तारीख घोषित हो गयी है. अब ग्रामीणों को आस जगी कि काफी समय से किया गया आंदोलन अब रंग ला रहा है. 2019 विधानसभा चुनाव में यहां के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान तक कर दिया था.

By Samir Ranjan | January 8, 2023 3:07 PM

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार की पहल पर पोटका प्रखंड की ग्वालकाटा पंचायत स्थित मोहनाडीह नदी में पुल निर्माण की बहुप्रतिक्षित मांग बहुत जल्द पूरी होगी. पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जमशेदपुर की ओर से टेंडर आमंत्रित किया गया है. इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इस पुल निर्माण की प्राक्वलित राशि 2.87 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है, जिसके लिए टेंडर प्रकाशन की तिथि 30 जनवरी, 2023 एवं टेंडर प्राप्ति की अंतिम तिथि छह फरवरी, 2023 है.

ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार

मालूम हो कि ग्वालकाटा पंचायत के मोहनाडीह में पुल निर्माण की मांग वर्षों पुरानी थी. इस मांग को लेकर क्षेत्र के लोग लगातार आंदोलनरत थे. ग्रामीणों द्वारा पूर्व में वोट बहिष्कार का भी ऐलान किया था, लेकिन विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों से वादा किया था कि वह चुनाव जितने के बाद पुल का निर्माण करा देंगे, जिसको लेकर विधायक श्री सरदार लगातार प्रयासरत थे. दो साल कोरोना के कारण काम नहीं हो पाया. आखिरकार तीसरे साल में पुल निर्माण की स्वीकृति देकर टेंडर निकाला गया. ग्रामीणों ने इसके लिए विधायक संजीव सरदार के प्रति आभार प्रकट किया है.

बरसात के दिनों में छूट जाती थी स्कूल, गांव से निकल नहीं पाते थे लोग

पोटका प्रखंड की सुदूरवर्ती ग्वालकाटा पंचायत के मोहनाडीह में पुल नही रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जंगलों से धीरे ग्रामीणों को निकलने का एक ही रास्ता था और पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीण बरसात के दिनों में गांव से बाहर नहीं निकल पाते थे. बच्चों की पढाई छूट जाती थी. बीमार पड़ने पर इलाज नहीं हो पाता था.

Also Read: झारखंड के इस पेशे से जुड़े लोगों के घर नहीं चाहता कोई बेटी ब्याहना, कारण जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान

ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का भी किया था ऐलान

पोटका प्रखंड के मोहनाडीह में पुल निर्माण की मांग को लेकर मोहनाडीह एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का भी ऐलान किया था, जिससे प्रशासन काफी सकते में आ गयी थी. उस समय झामुमो प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक संजीव सरदार की पहल पर झामुमो ओड़िशा की प्रदेश अध्यक्ष अंजली सोरेन ग्रामीणों को मनाने में सफल हुई थी. ग्रामीणों ने पुल निर्माण कराने का आश्वासन मिलने के बाद वोट देने को राजी हुए थे.

झामुमो का गढ़ माना जाता है ग्वालकाटा पंचायत

पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुत ग्वालकाटा पंचायत आदिवासी बहुल पंचायत है, जो झामुमो का गढ़ माना जाता है. पंचायत क्षेत्र में कुल 10 गांव है, जिनमें ग्वालकाटा, गौड़ग्राम, मोहनाडीह, पोड़सा, बुटगोड़ा, साहारजुड़ी, चंदनपुर, जामडीह, सेरेंगडीह, ढांगोड़ीया गांव शामिल है, जिसमें संताल जनजाति के अधिक लोग निवास करते हैं. सभी चुनाव में यहा से झामुमो को ही बढ़त मिलती है.

Next Article

Exit mobile version