17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

263 करोड़ की लागत से बराकर नदी पर बनेगा पुल, धनबाद से जामताड़ा के बीच 45 किलोमीटर की दूरी हो जाएगी कम

पुल का निर्माण झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से कराया जायेगा. बताते चलें कि 2009 में निर्माणाधीन बारबेंदिया पुल टूट गया था. उसके बाद से ही पुल का निर्माण ठप है.

कैबिनेट ने निरसा-जामताड़ा पथ पर बराकर नदी पर 263 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण योजना पर सहमति दे दी है. प्रस्तावित पुल की लंबाई 1584 मीटर होगी. पुल निर्माण के बाद धनबाद से जामताड़ा के बीच 45 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी. पुल का निर्माण झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से कराया जायेगा. बताते चलें कि 2009 में निर्माणाधीन बारबेंदिया पुल टूट गया था. उसके बाद से ही पुल का निर्माण ठप है. वहीं मंत्रिमंडल ने त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए ‘मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना’ को मंजूरी दी.

इसके तहत बेहतर कार्य करनेवाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं, ‘उत्कृष्ट पंचायत पुरस्कार योजना’ के तहत राज्य के दो जिला परिषद को 20 लाख, पांच प्रखंड पंचायतों को 15 लाख और 24 ग्राम पंचायतों को 10 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं, स्वच्छ एवं स्वस्थ पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत भी दो जिला परिषद को 20 लाख, पांच प्रखंड पंचायतों को 15 लाख व 24 ग्राम पंचायतों को 10 लाख रुपये का सम्मान दिया जायेगा. इसके अलावा राज्य की 48 चयनित ग्राम सभाओं को ग्राम सभा प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जायेगा. जिलास्तरीय समितियों व राज्यस्तर पर गठित समिति की अनुशंसा पर विभागीय मंत्री के अनुमोदन पर पुरस्कार के लिए चयनित ग्रामीण निकायों की सूची तैयार की जायेगी.

चापानल लगाने के लिए 463 करोड़ रुपये की मंजूरी

कैबिनेट ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की समस्या के निदान के लिए 4351 ग्राम पंचायतों में कुल 43510 नये चापाकल लगाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी. इसके लिए 463 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

रांची, बोकारो, चाईबासा और साहिबगंज में बनेंगे नये थाने

कैबिनेट ने रांची, बोकारो, चाईबासा और साहिबगंज में पांच नये थाना बनाने प्रस्ताव पर मंजूरी दी. रांची में विधानसभा थाना, साहिबगंज में गंगा नदी थाना, बोकारो में चीरा चास थाना व चाईबासा में कुइसा व आराहासा नये थाना होंगे. इसके अलावा गिरिडीह में बरकट्ठा व गुनीपाथर और रांची में चामा व जरगा में आउट पोस्ट निर्माण के प्रस्ताव पर पर भी स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं, साहिबगंज के जिरमाबाड़ी व रांची के राहे ओपी को थाना में उत्क्रमित करने पर मंजूरी दी.

Also Read: रामगढ़ सदर अस्पताल में 2 आयुष्मान मित्रों काे डॉक्टर ने पीटा, थूक चटाने का आरोप, कर्मियों ने दी हड़ताल की धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें