कोलकाता : बंगाल चुनाव 2021 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली में शामिल हुए लोग पूरी तन्मयता से उनका भाषण सुनते रहे. दूसरी तरफ मोदी का भाषण सुनने में मस्त लोगों की जेब से मोबाइल फोन गायब हो गये. मोबाइल चोरी की कई शिकायतें थाना में दर्ज करायी गयी हैं.
रविवार को ब्रिगेड की सभा में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से लोग कोलकाता आये थे. इसमें कई समर्थकों का आरोप है कि जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाषण सुन रहे थे, उसी दौरान कुछ लोगों की जेब से मोबाइल गायब हो गये.
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मध्य कोलकाता के मैदान थाने में इससे जुड़ी पांच, न्यू मार्केट में चार एवं हेयर स्ट्रीट थाने में पांच शिकायतें दर्ज हुई हैं. कुछ लोगों ने फोन पर भी अपने मोबाइल फोन गायब होने की शिकायतें की हैं. ऐसे लोगों को शिकायत की कॉपी लेकर थाना आने को कहा गया है.
बताया गया है कि इन तीन थानों में 12 से अधिक शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. थाने में जो शिकायतें दर्ज हुई हैं, इसकी जांच शुरू कर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गयी है. ब्रिगेड की सभा को लेकर सुरक्षा के लिए जो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, उनमें कैद तस्वीरों की जांच कर आरोपी के खिलाफ सुराग खंगाला जा रहा है.
दूसरी तरफ, भाजपा की तरफ से ब्रिगेड में आयोजित सभा के कारण रविवार को महानगर की सड़कों पर निजी बसें काफी कम संख्या में दिखीं. इसके कारण घरों से निजी काम के लिए निकलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ब्रिगेड की सभा के लिए अधिकतर बसों को पहले से बुक कर लिया गया था. इस कारण आम दिनों की तुलना में सड़कों पर बसें काफी कम थीं. बस स्टैंड पर यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.
Posted By : Mithilesh Jha