Brihaspati Asta 2021: शनि के बाद अब वृहस्पति भी हुए अस्त, नहीं होंगे शुभ कार्य, तुला और मकर के साथ इन राशियों की बढ़ेगी परेशानी

Brihaspati Asta 2021: आज से शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी. सूर्य, बृहस्पति और शनि इस दौरान मकर राशि में एक साथ विराजमान हैं. मकर राशि में इस समय चार ग्रहों का सीधा प्रभाव पड़ रहा है. शनि, सूर्य के पुत्र हैं और मकर संक्रांति पर सूर्य अपने पुत्र के घर में विराजमान हैं, लेकिन शनि अस्त हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 9:18 AM

Brihaspati Asta 2021: आज से शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी. सूर्य, बृहस्पति और शनि इस दौरान मकर राशि में एक साथ विराजमान हैं. मकर राशि में इस समय चार ग्रहों का सीधा प्रभाव पड़ रहा है. शनि, सूर्य के पुत्र हैं और मकर संक्रांति पर सूर्य अपने पुत्र के घर में विराजमान हैं, लेकिन शनि अस्त हो चुके हैं. अब बृहस्पति भी अस्त हो गए. ज्योतिष गणना के अनुसार बृहस्पति 17 जनवरी 2021 दिन रविवार की शाम 5 बजकर 52 मिनट पर अस्त हुए है. बृहस्पति के अस्त होने से अब शुभ कार्यों पर रोक लग गई है. ज्योतिषविदों के अनुसार इन दो बड़े ग्रहों के अस्त होने से देश-दुनिया पर बड़ा असर पड़ेगा. साथ ही अलग-अलग राशियों को अच्छे-बुरे परिणाम मिलेंगे. मेष, वृषभ, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातक के लिए परेशानी बढ़ जाएगी. इसलिए इन राशि वालों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

मेष- छोटे भाई-बहनों से विवाद हो सकता है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी, बेवजह के खर्चे करने से बचें. पिता के साथ अनबन होने की संभावना है, वाणी पर नियंत्रण रखें. आलस्य बढ़ेगा और अनावश्यक चिंताएं परेशान करेंगी. आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है. पीले रंग का प्रयोग लाभ दे सकता है.

वृषभ- धन के लेन-देन को लेकर सतर्कता बरतें. भाग्य स्थान में गुरु अस्त हुए हैं. भाग्य के भरोसे ना बैठें और खुद के प्रयास करें. धन पर नियंत्रण रखें वरना खर्च बढ़ सकता है. सेहत और मानसिक स्थिति पर खास ध्यान देने की जरूरत होगी. केले का दान करें.

मिथुन- करियर और व्यापार में लापरवाही न करें. पारिवारिक जीवन का ध्यान दें. अगर आप नया वाहन या मकान लेने का विचार कर रहे हैं तो फिलहाल अपनी योजना को आगे के लिए टाल दें. इस समय किसी भी तरह का निवेश ना करें. वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. धन खर्च पर नियंत्रण रखकर चलें. शिवजी की उपासना करने से लाभ मिलेगा.

कर्क- इस दौरान धोखेबाज लोगों से सावधान रहें. सेहत का ध्यान रखें. इसलिए इस दौरान हर काम को बहुत ही सावधानी से करें. आगे चलकर किसी भी तरह की दिक्कत ना आए. परिवार में कुछ अनबन हो सकती है. किसी कार्य में बाधा आने की वजह से आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. पीले रंग का खूब प्रयोग करें.

सिंह- संपत्ति के विवाद में पड़ने से बचें और स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. पारिवारिक जीवन का भी ख्याल रखें. घर के सदस्यों से वाद- विवाद हो सकता है. कोर्ट-कचहरी का चक्कर लग सकता है इसलिए वाद-विवाद वाले कार्यों से दूर रहने की कोशिश करें. हल्दी का तिलक लगाएं.

कन्या- रिश्तों में समस्या और अलगाव के योग बनेंगे. करियर के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों को इस समय परेशानी आ सकती है. सेहत पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. छात्रों को इस दौरान बहुत मेहनत करनी होगी. नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है. शिवजी की उपासना लाभकारी होगी.

तुला- बृहस्पति के अस्त होने के बाद कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें और स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. मान-सम्मान में कमी आ सकती है. नई नौकरी मिलने में अभी दिक्कत आ सकती है. व्यापार में निवेश करने की सोच रहे थे तो अभी रुक जाएं, आपके लिए बेहतर होगा. इस समय किसी भी तरह के मांगलिक कार्य का आयोजन ना करें. सेहत बेहतर रहेगा. पीली वस्तुओं का दान लाभकारी रहेगा.

वृश्चिक- इस दौरान धन के नुकसान से बचें. संतान को लेकर समस्या पैदा हो सकती हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करें. अत्यधिक क्रोध आ सकता है, इसलिए किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना फंसें. विवाद वाली बातों से दूर रहें. सोना या पीतल धारण करने से लाभ मिलेगा.

धनु- बृहस्पति के अस्त रहने तक अपने सभी महत्वपूर्ण काम टाल दें. यात्राओं में विशेष सावधानी बरतें. रिश्तेदारों से वाद-विवाद हो सकता है. वहीं परिवार में थोड़ी अनबन हो सकती है. कोई भी जरूरी काम करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें. बड़ों की मदद से आपके कार्य सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. कोई महत्वपूर्ण निर्णय इस समय पर ना लें. बृहस्पति के मंत्र का जप करें.

मकर- स्वास्थ्य और तनाव मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. करियर में लापरवाही न करें. सेहत गड़बड़ होने की वजह से धनखर्च बढ़ सकता है. अपनी आर्थिक और पारिवारिक जीवन को लेकर भी सतर्क रहें. पीली चीजों से परहेज करें. आपकी ही राशि में गुरु अस्त हो रहे हैं, इसलिए सेहत को लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

कुंभ- स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति का ध्यान रखें. सोच-समझकर ही कोई बड़ा फैसला लें. विदेश से जुड़ा कोई काम अभी ना करें, इसे आगे के लिए टाल दें. अपना हर काम बहुत सावधानी और सोच-समझकर करें. दुर्घटना से बच कर रहें. नीली चीजों का प्रयोग शुभ फल दे सकता है.

मीन- धन के आगमन में समस्याएं हो सकती हैं. मन की चिंताएं बढ़ सकती हैं. मीन राशि के लोगों को इस समय किसी बड़े निवेश से बचना चाहिए. कोई भी जरूरी काम करने से पहला पार्टनर या जीवनसाथी की सलाह जरूर लें इससे आपको फायदा होगा. कहीं निवेश करने का सोच रहे थे तो 15 फरवरी तक के लिए इसे टाल दें. बृहस्पति मंत्र का जाप करें.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version