20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शनकारी पहलवानों पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- बार बार बदल रही हैं मांगे

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शनकारी पहलवानों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा बार-बार उनकी मांग और उनकी भाषा बदल रही है. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में दूसरे लोग क्या बोलते हैं इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को कहा कि महिला पहलवान बार-बार अपनी मांगें बदल रहीं हैं जबकि दिल्ली पुलिस इन आरोपों की जांच कर ही रही है. उन्होंने कहा, ‘पुलिस अभी जांच कर रही है. इसे पूरा हो जाने दें. जो बात निकलकर सामने आयेगी, उसके अनुरूप बात की जायेगी.’

दूसरे क्या बोल रहे इससे मेरा कोई लेना देना नहीं

एक प्रश्न के उत्तर में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘मेरे बारे में कौन, क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है और न ही इस पर प्रतिक्रिया देकर हमारा कुछ भला होने वाला है. न्यायालय द्वारा दिखाया जाने वाला रास्ता हमें स्वीकार्य होगा.’ कैसरगंज से भाजपा सांसद ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की जांच में यदि महिला पहलवानों द्वारा लगाया गया एक भी आरोप साबित हो जाता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. मैं पूर्व में अपने द्वारा कही गयी बात पर कायम हूं.’

Also Read: महिला पहलवानों के समर्थन में जुलूस निकालकर ट्रेड यूनियंस ने बनाया सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी का दबाव
बृजभूषण ने लगाया यह आरोप

उन्होंने कहा, ‘18 जनवरी 2023 को जंतर मंतर पर पहली बार धरने पर बैठने वाले पहलवानों की मांग कुछ और थी. बाद में कुछ और हो गयी. थोड़े दिनों के बाद बदलकर कुछ और हो गयी. वे लगातार अपनी मांगों को बदलने का काम करते रहे.’ बृजभूषण ने कहा, ‘मैंने महिला पहलवानों से सवाल किया था कि उनके साथ कब, कहां और क्या-क्या हुआ, वे बताएं. किन्तु आज तक इस सम्बंध में उनका कोई स्पष्ट और ठोस बयान सामने नहीं आया है.’

मीडिया ने अनावश्यक सवाल नहीं पूछने का किया आग्रह

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं आप सभी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मुझसे अनावश्यक प्रश्न न करें.’ साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. ये सभी पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक बहाने गये थे लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. हालांकि प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने अपनी मांगे मानने के लिये पांच दिन का समय दिया है.

बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है जिसमें पहली एक नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पोक्सो (बाल यौन अपराधों से संरक्षण) के तहत दर्ज की गयी है. दूसरी एफआईआर में शीलभंग करने संबंधी आरोप लगाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें