Loading election data...

Corona in Bengal: बोधगया जा रही ब्रिटेन की महिला कोलकाता एयरपोर्ट पर मिली कोरोना से संक्रमित, मचा हड़कंप

कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद महिला को आइसोलेट कर दिया गया. उसे बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहां आइसोलेशन वार्ड में रखकर उसका इलाज चल रहा है. इसी तरह से रविवार को विदेश से कोलकाता आया एक यात्री भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे भी आइसोलेट कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 4:11 PM

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो विदेशी यात्री कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिला के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विदेशी यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. दोनों को आइसोलेट किया गया है. इनमें एक ब्रिटिश महिला भी है. वह महिला मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता पहुंची थी.

कोरोना पॉजिटिव महिला को किया आइसोलेट

कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद महिला को आइसोलेट कर दिया गया. उसे बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहां आइसोलेशन वार्ड में रखकर उसका इलाज चल रहा है. इसी तरह से रविवार को विदेश से कोलकाता आया एक यात्री भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे भी आइसोलेट कर दिया गया है.

Also Read: West Bengal Corona Updates, Omicron: पश्चिम बंगाल के नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 29 बच्चे कोविड पॉजिटिव
निगरानी में एयर एशिया के 33 यात्री

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एयर एशिया की फ्लाइट से कुल 33 यात्री कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे थे. इस विमान में सवार यात्रियों की जांच में ब्रिटिश महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हालांकि, महिला में कोरोना पॉजिटिव आया है, लेकिन नया वैरिएंट बीएफ.7 है या नहीं, यह जीनोम सीक्वेंसिंग (जीनोम सीक्वेंसिंग) के बाद ही पता चल पायेगा. रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए ट्रॉपिकल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलकाता भेजा जायेगा.

विमान के सभी यात्रियों का फिर से होगा कोरोना टेस्ट

विमान के अन्य यात्रियों को फिलहाल निगरानी में रखा गया है. मालूम हो कि उनका भी फिर कोरोना टेस्ट किया जायेगा. बताया जाता है कि वह ब्रिटिश महिला कोलकाता होकर बोधगया जाने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही कोलकाता एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पायी गयी. राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि उन्हें आइसोलेट किया गया है और साथ ही ब्रिटिश दूतावास को इससे सूचित कर दिया गया है.

Also Read: West Bengal Corona Update: बंगाल में कोरोना से 17,118 की मौत, 1.81 करोड़ लोगों को लगा वैक्सीन
एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य

मालूम हो कि कोरोना के नये वैरिएंट के बढ़ने के कारण केंद्र सरकार की ओर से पहले ही सतर्क कर दिया गया है. सभी एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्ट शुरू कर दिया गया है. साथ ही चीन समेत पांच देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. 25 दिसंबर को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य भर में कोविड के 9 मामले मिले हैं. होम आइसोलेशन में फिलहाल 47 लोग हैं. छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

रिपोर्ट: मनोरंजन सिंह, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल

Next Article

Exit mobile version