Madhyamik Exam : छोटी बहन को माध्यमिक परीक्षा दिलाने जा रहे भाई-बहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि माध्यमिक परीक्षा का टाइम टेबल चेंज कर देने से गांव-देहात में रहनेवालों को भारी दिक्कत हो रही है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को पूर्व बर्दवान के भातार थाना क्षेत्र के महता ग्राम के पास छोटी बहन स्मृति घोष (16) को कार में बैठा कर माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam) दिलाने जा रहे भाई-बहन पीछे बाइक से जा रहे थे. तभी घने कोहरे के चलते एक कार ने उस बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बड़े भाई अरिजीत घोष (21) की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठी बहन रिक्ता घोष बुरी तरह जख्मी हो गयी. पुलिस ने घायल रिक्ता घोष को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घोष परिवार भातार के बेरोआ गांव का निवासी है. परिवार की छोटी बेटी स्मृति घोष (16) माध्यमिक परीक्षार्थी है. स्मृति का परीक्षा-केंद्र (सेंटर) एरुआ हाइ स्कूल में पड़ा है.
अरिजीत की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी
शुक्रवार को सुबह स्मृति कुछ अन्य परीक्षार्थियों के साथ मारुति कार में सवार होकर मेमारी परीक्षा देने जा रही थी. उस मारुति कार के पीछे बाइक से स्मृति के बड़े भाई अरिजीत व बहन रिक्ता भी उस परीक्षा-केंद्र जा रहे थे. शुक्रवार सुबह से ही जिले में घना कोहरा था, जिससे एक मीटर दूर भी कुछ नहीं दिख रहा था. इसके चलते अरिजीत की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. इसमें अरिजीत की मौके पर ही मौत हो गयी.
Also Read: Madhyamik Exam 2024 : कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरु हुई माध्यमिक परीक्षा
टाइम टेबल चेंज होने से लोगों को हो रही है परेशानी
रिक्ता बुरी तरह घायल होकर बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उपचाराधीन है. हालांकि हादसे के बारे में कुछ भी बताये बिना स्मृति को मेमारी के परीक्षा-केंद्र ले जाया गया. हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है. स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि माध्यमिक परीक्षा का टाइम टेबल चेंज कर देने से गांव-देहात में रहनेवालों को भारी दिक्कत हो रही है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.
Also Read: WBBSE Madhyamik Exam : माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन ही लीक हुआ इस विषय का प्रश्न पत्र