Loading election data...

कानपुर देहात में चचेरे भाई ने भैया और भाभी को उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, जानें वजह

कानपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. आरोप है कि शराब पीने के लिए मना करने पर चचेरे भाई ने दंपति को उतारा मौत के घाट दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Sandeep kumar | July 9, 2023 2:05 PM

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से दोहरे हत्याकांड का एक मामला सामने आया है. चचेरे भाई को शराब पीने से रोकना एक दंपति को भारी पड़ गया. गुस्से में आग बबूला चचेरे भाई ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. आरोप है कि यहा बीती रात शराब के नशे में धुत चचेरे भाई ने अपने भाई और भाभी की लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने भी इसके बारे में सुना दंग रह गया.

मंगलपुर थाना क्षेत्र का मामला

जानकारी के मुताबिक दोहरे हत्याकांड का यह मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के चीखरी गांव निवासी रामप्रकाश (70) परिवार के साथ रहते हैं. उनके चचेरे भाई मोहनलाल (69) के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. शनिवार देर रात भी रामप्रकाश का शराब के नशे में चचेरे भाई मोहनलाल से विवाद हो गया. रामप्रकाश अपने भाई मोहनलाल को शराब पीने से मना करते थे. इसी बात से नाराज होकर मोहनलाल ने रविवार की सुबह सोते समय लाठी-डडों से पीटकर रामप्रकाश की हत्या कर दी.

मोहनलाल ने अपने भाई रामप्रकाश को मारने के बाद अपनी भाभी व रामप्रकाश की पत्नी मालती देवी (68) को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. उसने मालती देवी को इतना मारा कि उनकी मौत नहीं हो गई. वहीं दोनों को मारने के बाद मोहनलाल मौके से फरार हो गया. जिस समय यह घटना हुई, उस समय इन तीनाें के अलावा रामप्रकाश के बेटा-बहू भी घर में मौजूद थे. वह दाेनों घर के ऊपरी मंजिल में सो रहे थे.

परिजनों में मचा कोहराम

सुबह परिजनों ने जब लहूलुहान शवों को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस हत्यारोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

पारिवारिक विवाद का मामला, आरोपी की तलाश जारी- एसपी

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि डायल 112 पर दंपति की हत्या की सूचना मिली थी. ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि रामप्रकाश का विवाद उसके चचेरे भाई मोहनलाल से आए दिन होता रहता था. शनिवार की देर रात शराब के नशे में मोहनलाल का विवाद रामप्रकाश से हो गया था. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है. हत्यारोपी की तलाश में टीम लगा दी गई है. जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version