Loading election data...

बरेली में भाई बना हैवान, 5 साल की मासूम से टॉफी के बहाने सूनसान मकान में ले जाकर दरिंदगी, जेल भेजा

बरेली में एक भाई मुंहबोली मासूम बहन से दरिंदगी कर फरार हो गया. मासूम वह रोते हुए घर पहुंची तो अपनी मां से पेट के नीचे दर्द होने की शिकायत करते हुए घटनाक्रम बताया. इस मामले में बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस से एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2023 6:12 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक भाई हैवान बन गया.वह अपनी मुंह बोली मासूम बहन को टॉफी का लालच देकर एक मकान के कमरे में ले गया.इसके बाद दरिंदगी कर फरार हो गया.बच्ची रोते हुए घर पहुंची.उसने अपनी मां से पेट के नीचे दर्द होने की शिकायत की. इसके बाद मां को पूरे मामले की जानकारी हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बच्ची को जिला महिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बरेली देहात के एक गांव निवासी महिला ने बताया की उनकी 5 वर्षीय बेटी घर के पास स्थित परचून की दुकान के सामने खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोसी यशपाल (22 वर्ष) उनकी बेटी को टॉफी दिलाने का लालच देकर गांव के ही एक व्यक्ति के घर में ले गया. मकान में काफी अंधेरा था. बच्ची यशपाल को भईया कहकर बुलाती है और उससे डरती भी है. आरोपी बच्ची को कमरे में ले गया.इसके बाद उसका शारीरिक शोषण किया. मां की माने तो बेटी ने उनको बताया कि ” मुझे चीज दिलाने को कहकर भैया मकान के अंधेरे कमरे में ले गए थे और गंदा काम किया. इसके बाद दुकान पर छोड़कर चले गए. इससे काफी दर्द होने की बात कही. उसके कपड़े खून से गंदे थे. महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की.


घर शिकायत करने पर जाम से मारने की धमकी

आरोपी ने बच्ची को घर में बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.इसके बाद आरोपी बच्ची को परचूनी की दुकान पर छोड़कर फरार हो गया. महिला पीड़ित बेटी को लेकर थाने पहुंची.पुलिस ने मामला संवेदनशील देखते हुए आरोपी के खिलाफ आधी रात के बाद करीब 1:30 बजे एफआईआर दर्ज कर की.आंवला सीओ डॉ. दीपशिखा ने बताया कि पुलिस को एक 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने की जानकारी मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी युवक को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीओ डॉक्टर दीप शिखा अहिरवार समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया.इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 376AB, 323, 506 लैंगिक लाइनिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5 M, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.इस मामले में इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इसके साथ ही जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Also Read: हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे दुधवा नेशनल पार्क, चूका टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट , ईको टूरिज्म को लेकर बना प्लान

Next Article

Exit mobile version