Jharkhand: नर्सिंग होम में हैवानियत, मरीज की पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, डॉक्टर व नर्स समेत 4 आरोपियों को जेल
जामताड़ा थाना क्षेत्र का एक मरीज 18 जनवरी को बेना के सेवा क्लिनिक नर्सिंग होम में हॉर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुआ था. ऑपरेशन के बाद चिकित्सक की ओर से पांच दिन अस्पताल में ही रुकने को कहा गया था. इस कारण पत्नी अपने पति के साथ अस्पताल में रह रही थी. इसी दौरान उसके साथ गैंगरेप किया गया.
जामताड़ा, उमेश कुमार. झारखंड के जामताड़ा जिले के जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती मरीज की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. गैंगरेप की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों ने नर्सिंग होम पहुंचकर हंगामा किया. इसमें नर्सिंग होम का एक कर्मी घायल हो गया. सूचना मिलते ही जामताड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नर्सिंग होम के डॉक्टर, नर्स समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद पीड़िता की हालत खराब होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भर्ती मरीज को इंजेक्शन देकर पत्नी से गैंगरेप
जानकारी के अनुसार जामताड़ा थाना क्षेत्र का एक मरीज 18 जनवरी को बेना के सेवा क्लिनिक नर्सिंग होम में हॉर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुआ था. ऑपरेशन के बाद चिकित्सक की ओर से पांच दिन अस्पताल में ही रुकने को कहा गया था. इस कारण पत्नी अपने पति के साथ अस्पताल में रह रही थी. इसी बीच 22 जनवरी की देर रात नर्स ने पीड़िता के पति को एक इंजेक्शन लगाया. इसके बाद उसका पति सो गया. इसी बीच नर्सिंग होम के दो कर्मियों द्वारा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.
पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा
पीड़िता के अनुसार वह काफी चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवकों ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी. पीड़िता ने जाति सूचक शब्द कहने का आरोप भी लगाया है. घटना को लेकर जामताड़ा पुलिस ने अस्पताल कर्मी कांति प्रसाद महतो व विनय महतो के अलावा एक नर्स, एक चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के आवेदन पर एससी, एसटी थाना जामताड़ा में प्राथमिकी दर्ज कर (कांड संख्या 02/2023) पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.