गोरखपुर: जिले में 1102 स्कूलों में छात्रों का दाखिला 10 से कम होने पर बीएसए ने जताई नाराजगी, मांगा स्पष्टीकरण

गोरखपुर के 1102 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक में 10 से कम नामांकन हुआ है. बीएसए ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2023 9:40 PM
an image

Gorakhpur : जिले के 1102 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 में 10 से कम नामांकन हुए हैं. परिषदीय विद्यालयों में छात्र की संख्या में वृद्धि करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयासों के बावजूद जिले में बड़ी संख्या में स्कूलों में संतोषजनक स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगी हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों में छात्रों के नामांकन की स्थिति संतोषजनक नहीं है. जिसको लेकर जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जवाबदेही तय की जाएगी. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बीईओ और शिक्षकों दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गोरखपुर जिले के परिषदीय स्कूलों में छात्रों के नामांकन की स्थिति बहुत ही खराब है. इसे लेकर अधिकारी लगातार सख्त रुख अख्तियार कर रहे हैं. बावजूद इसके अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले विभागीय समीक्षा में जिले के 361 स्कूलों में नामांकन की स्थिति शून्य थी. जिसको लेकर बीएसए ने स्पष्टीकरण तलब किया था और नामांकन बढ़ाने का निर्देश भी दिया था. उन्होंने कहा की स्थिति में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प व शैक्षिक नवाचारो के माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के साथ छात्रों की संख्या में वृद्धि के लिए बेसिक शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक और कर्मचारी डोर टू दूर संपर्क जा कर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का अनुरोध कर रहें है. साथ ही शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आदि कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. जिससे स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ सकें.

जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर विद्यालयों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. क्योंकि प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन की समीक्षा में जिले के 1102 स्कूलों में कक्षा 1 में 10 से कम नामांकन हुआ है. किसी भी विद्यालय की तरफ से स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version