24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 12th Inter Exam 2023 आज से शुरू, पढ़ें क्या है गाइडलाइन

BSEB Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा आज यानी एक फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है. 1 फरवरी से शुरू होकर यह परीक्षा 11 फरवरी तक चलेगी.

BSEB Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा आज यानी एक फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है. 1 फरवरी से शुरू होकर यह परीक्षा 11 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के 13,18,227 छात्र शामिल होने वाले हैं. परीक्षा में शामिल से पहले छात्र-छात्राओं को इन खास बातों का ख्याल रखना होगा.

परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी.

परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा.

परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले पहुंचना होगा.

देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

परीक्षा केंद्र में मोबाइल कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

किया गया बड़ा बदलाव

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने से पहले बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है (Bihar Board Exam 2023). इसके तहत बड़ी संख्या में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का कोड बदला गया है. साल 2007 में इंटर को माध्यमिक से अलग किया गया था (BSEB Exam). उस समय स्कूलों को नए कोड दिए गए थे (Bihar Board School Code 2023). अब 16 साल बाद फिर से स्कूलों का कोड बदला जा रहा है. जहां पुराने कोड 10 अंकों के थे, वहीं नए कोड में एक अंक बढ़ाकर उन्हें 11 अंकों का कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें