BSEB DElEd 2023 Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने BSEB डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 2023 (DElEd) की प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बढ़ा दी है. उम्मीदवार 21 अप्रैल से माध्यमिक.biharboardonline.com पर पंजीकरण कर सकते हैं. बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है. हालांकि, उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 29 अप्रैल तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/dw0MPJSEmu
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 20, 2023
बीएसईबी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही कर सकते हैं. हालांकि, अगर 26 अप्रैल तक भी कोई छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाता है तो वो लेट फीस के साथ 29 अप्रैल तक अप्लाई कर सकता है. ऑनलाइन एप्लीकेशन का तरीका यहां बताया जा रहा है.
-
BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
-
होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन: D.El.Ed आवेदन फॉर्म सेशन: 2022-2024 (प्रथम वर्ष) से सेशन: 2021-2023 (द्वितीय वर्ष) परीक्षा, 2023 ” पर क्लिक करें.
-
अपना पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें.
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-
पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा आयोजित करता है. डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन यानी BSEB DElEd के लिए आवेदन की तारीख बीतने के बाद एप्लीकेशन लिंक हटा दी जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द अप्लाई कर लें.