BSEB Inter Result 2023 Out: बिहार इंटर के नतीजे घोषित, ये है टॉपर्स की लिस्ट

BSEB Bihar Board Inter Result 2023: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट या कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बिहार इंटर के नतीजे 21 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया. रछात्र अपना रिजल्ट पर देख सकते हैं.

By Bimla Kumari | March 21, 2023 2:46 PM

BSEB Bihar Board Inter Result 2023: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट या कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बिहार इंटर के नतीजे 21 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया. रछात्र अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

मैट्रिक का रिजल्ट बाद में होगा घोषित

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने फरवरी में बताया था कि कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 फरवरी से शुरू हुआ और 5 मार्च तक जारी रहा. कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1 मार्च से शुरू हुआ और 12 मार्च तक पूरा कर लिया गया था. मैट्रिक के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे.


कब आयोजित की गई थी परीक्षा

बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी तक और बीएसईबी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 13.18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया. तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे. 123 मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 69,44,777 कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें

biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर, इंटरमीडिएट या कक्षा 12 के परिणाम डाउनलोड करने के लिए लिंक खोलें.

अपना रोल नंबर और/या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.

सबमिट करें और परिणाम देखें

टॉपर्स को क्या मिलेगा इनाम

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं में जो छात्र परीक्षा में टॉप (BSEB 12th Toppers) करते हैं सरकार उन्हें 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर देती है. इसीप्रकार दूसरा स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवार को 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलता है. इस वर्ष उन्हें क्या कुछ मिलेगा इसे रिजल्ट जारी होने के बाद अपडेट कर दिया जायेगा.

रिजल्ट में क्यों हुई देरी

बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट बनकर तैयार है, लेकिन, टॉपर्स के नाम फाइनल नहीं होने के कारण इसे जारी नहीं किया जा रहा. सूत्रों के अनुसार 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले एक जिला के तकरीबन 28 परीक्षार्थियों के नाम टॉपर्स लिस्ट में सामने आने के बाद बिहार बोर्ड सकते में आ गया है. इन परीक्षार्थियों का दोबारा 19 मार्च को फिर से परीक्षा लिया गया था. सूत्रों की माने तो बोर्ड के सामने भी इन छात्रों ने जो परीक्षा दिए उसमें भी वो सफल हुए हैं. सूत्रों की माने तो बोर्ड के सीनियर अधिकारी छात्रों की मूल कॉपी की अब जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version