Loading election data...

West Bengal : 3 करोड़ से अधिक के सोने के की बिस्किट के साथ बीएसएफ ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पश्चिम बगाल के दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत सीमा चौकी पीपली से 3 करोड़ से अधिक के सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. 158 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया की सीमा पर बीएसएफ तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है और उसे इस काम में सफलता भी मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 12:17 PM
an image

पश्चिम बगाल के दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत सीमा चौकी पीपली, 158 वीं वाहिनी के मुस्तैद जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक तस्कर को 55 सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया गया है. जब्त बिस्किट का वजन 6415.530 ग्राम है जिनकी अनुमानित कीमत 3,26,22,970 रुपए आंकी गई है .

खुफिया विभाग की जानकारी के आधार पर की जांच

जवानों को बीएसएफ के खुफिया विभाग से जानकारी मिली की पीपली गांव के दिलीप अधिकारी को 02 बांग्लादेशी तस्करों ने मध्यरात्रि में भारी मात्रा में सोने के बिस्किट दिए हैं.सूचना प्राप्त होते ही जवानों ने उक्त व्यक्ति के घर को चारों तरफ से घेर लिया और गांव के मुख्य लोगों को बुलाया और उनकी उपस्थिति में पूरे घर की छान-बीन की. तलाशी के दौरान घर में रखे हुए गमलों से 55 सोने के बिस्किट मिले. जवानों ने तुरंत तस्कर को गिरफ्तार कर सोने के बिस्किट अपने कब्जे ले लिए और तस्कर को आगे की पूछ-ताछ के लिए सीमा चौकी लेकर आए.

Also Read: Rajnath Singh: चमोली में रक्षामंत्री ने मनाया दशहरा, ‘ऐ वतन तेरे लिए’ से गूंज उठा मिलिट्री स्टेशन, Video पूछताछ के दौरान तस्कर ने स्वीकार किया अपना जुर्म

पूछताछ के दौरान तस्कर ने स्वीकार किया है कि वह पिछले 15 सालों से इस तरह की तस्करी में लिप्त है. आगे उसने बताया कि उसको ये बिस्किट उसे बांग्लादेशी तस्करों ने दिए थे.बांग्लादेशी तस्करों की पहचान शाहिद और कमल के रूप में हुई. ये बिस्किट उन्होंने नामी तस्कर आशानूर से लिए थे. ये बिस्किट उसे भारतीय तस्कर देवेन घोष को सौंपने थे. इस काम के लिए उसे प्रत्येक किलो पर 2,500 रुपए मिलने थे. लेकिन बीएसएफ ने इस काम को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया. पकड़े गए तस्कर को जब्त सामान के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम ऑफिस पेट्रापोल को सौंपा जाएगा.

Also Read: Bigg Boss 16: इंटरनेट सनसनी किली पॉल करेंगे सलमान खान के शो में एंट्री, सामने आया प्रोमो बीएसएफ तस्करी को रोकने के लिये लगातार है प्रयासरत

158 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया की सीमा पर बीएसएफ तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है और उसे इस काम में सफलता भी मिली है. आगे उन्होंने बताया कि सोने की इस बड़ी तस्करी में और भी लोगों की भागीदारी हो सकती है इसके लिए हमारा खुफिया विभाग जांच में जुटा हुआ है.

West bengal : 3 करोड़ से अधिक के सोने के की बिस्किट के साथ बीएसएफ ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार 2

रिपोर्ट : अमित शर्मा

Exit mobile version