Gold Smuggling Latest News: 2.16 करोड़ का सोना ले जा रही महिला को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार

Gold Smuggling Latest News: बीएसएफ के जवानों ने महिला के कब्जे से सोने के 37 बिस्कुट बरामद किये. इनका कुल वजन करीब 4315.92 ग्राम है. सोने का बाजार मूल्य करीब 2,16,65,918 रुपये आंका गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 5:00 PM

कोलकाता : सिर्फ 1200 रुपये कमाने की चाह में एक महिला जेल पहुंच गयी. सोने की तस्करी में लिप्त लोगों के झांसे में आ गयी इस महिला को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया.

बीएसएफ के जवानों ने महिला के कब्जे से सोने के 37 बिस्कुट बरामद किये. इनका कुल वजन करीब 4315.92 ग्राम है. सोने का बाजार मूल्य करीब 2,16,65,918 रुपये आंका गया है. बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने इसकी पुष्टि की है. बीएसएफ के जवानों ने सोने के 37 बिस्कुट साथ महिला को पकड़ने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

श्री गुलेरिया ने बताया कि गुरुवार को मुखबिरों से सीमा चौकी अंगरैल इलाके में सोना तस्करी की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर बीएसएफ की 158वीं बटालियन के जवानों ने वहां निगरानी और बढ़ा दी. अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे एक महिला की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी.

Also Read: Gold Smuggling: चुनाव के मौसम में कोलकाता से 1.53 करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ एक गिरफ्तार

यह महिला गोपाल-बनगांव रोड पार करने की कोशिश कर रही थी. बीएसएफ के जवानों ने उसे पूछताछ के लिए रोका. पूछताछ के दौरान उसने जो जानकारी दी, उस पर जवानों को संदेह हुआ. इसके बाद बीएसएफ की महिला कर्मियों ने उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से चार पैकेट मिले, जिनमें सोने के बिस्कुट रखे थे.

पहले भी कई बार महिला कर चुकी है यह काम

आरोपी महिला का नाम आरती मंडल (52) हैं. वह उत्तर 24 परगना जिला के अंगरैल की निवासी है. बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कैरियर यानी तस्करी का सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करती है.

Also Read: Gold Smuggling: सवा 3 करोड़ रुपये का 6.29 किलो सोना लेकर मुंबई जा रहा कोलकाता का प्रवीण नयी दिल्ली में गिरफ्तार
चार तस्करों के नाम का हुआ खुलासा

करोड़ों रुपये मूल्य के इस सोना को दूसरी जगह पहुंचाने के लिए आरती को 1,200 रुपये दिये गये थे. प्रत्येक पैकेट के उसे 300 रुपये मिले थे. बीएसएफ की गिरफ्त में आयी महिला ने बताया कि उसके पहले भी उसने दो बार ऐसा काम किया है. उसने चार भारतीय तस्करों के नाम का खुलासा भी किया है. महिला और उससे जब्त सोने की खेप को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस, कोलकाता को सौंप दिया गया है.

महिलाओं को जरिया बना रहे तस्कर

बीएसएफ की 158वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तस्करी के लिए महिलाओं को भी जरिया बनाया जा रहा है. हालांकि, तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए बीएसएफ अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version